Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिटी गैसपाइपलाइन से मिलेगा वाराणसी में 6500 लोगों को रोजगार

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 22 Oct 2016 09:16 PM (IST)

    इस ऊर्जा गंगा के चलते वाराणसी में करीब 1000 करोड़ रुपये का निवेश होने का अनुमान है।

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। देश में प्राकृतिक गैस की सप्लाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थापित की जा रही जगदीशपुर-हल्दिया-बोकारो-धामरा गैस पाइपलाइन परियोजना वाराणसी के लिए ऊर्जा गंगा साबित होगी। इस पाइपलाइन की वजह से वाराणसी को पीएनजी और सीएनजी की न केवल निर्बाध आपूर्ति होगी बल्कि परोक्ष और अपरोक्ष रूप से करीब 6500 लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में सिटी गैस और गैस आधारित मोक्षधाम समेत कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ऊर्जा गंगा के चलते वाराणसी में करीब 1000 करोड़ रुपये का निवेश होने का अनुमान है। जानकारी के मुताबिक वाराणसी शहर में सिटी गैस से संबंधित 800 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जानी है। इससे 50 हजार घरों में पीएनजी की आपूर्ति की जा सकेगी। इतना ही नहीं वाराणसी में वाहनों का प्रदूषण दूर करने के उद्देश्य से शहर में सीएनजी आधारित वाहनों को बढ़ावा दिये जाने की भी योजना है। इस पाइपलाइन के शुरू हो जाने के बाद वाराणसी में 20 हजार वाहनों को सीएनजी उपलब्ध करायी जा सकेगी।

    वाराणसी के घाटों को स्वच्छ बनाये रखने के उद्देश्य से वहां गैस आधारित मोक्षधाम बनाये जाने की भी योजना है। सोमवार को इसका भी शिलान्यास होगा। सरकार इस ऊर्जा गंगा के जरिए वाराणसी को विकसित कर उसके समृद्ध भारत में योगदान को सुनिश्चित करना चाहती है।

    प्रधानमंत्री सोमवार को ऊर्जा गंगा से जुड़ी परियोजनाओं के अलावा भी कई अन्य परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इनमें वाराणसी विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण, इलाहाबाद-वाराणसी रेल लाइन के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण परियोजना, वाराणसी के राजातलाब में पेरिशेबल कार्गो सेंटर का शिलान्यास और डीजल रेल इंजन कारखाना के विस्तारीकरण परियोजना का उद्घाटन भी किया जाना है।

    पढ़ें- साइबेरिया से भारत आएगी नैचुरल गैस, भारत और रूस मिलकर बिछाएंगे 4,500 से 6,000 किमी लंबी पाइपलाइन