Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मृति ईरानी के साथ मिलकर फिल्म समारोह का कैनवास बढाएगा सिने जगत

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Thu, 17 Aug 2017 10:41 PM (IST)

    सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से गोवा में इस साल नवंबर में होने वाले फिल्म समारोह की जारी तैयारियों के बीच गिल्ड ने यह प्रस्ताव दिया है।

    स्मृति ईरानी के साथ मिलकर फिल्म समारोह का कैनवास बढाएगा सिने जगत

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली । सिनेमा जगत ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के कैनवास को नए रचनात्मक आयाम देने के लिए केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया है। दुनिया के चर्चित फिल्म समारोहों में गिने जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में सृजनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए फिल्म एंड टेलिविजन प्रोडयूसर्स गिल्ड नोडल एजेंसी के रूप में काम करने की पेशकश की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से गोवा में इस साल नवंबर में होने वाले फिल्म समारोह की जारी तैयारियों के बीच गिल्ड ने यह प्रस्ताव दिया है। फिल्म एंड टेलिविजन प्रोडयूसर्स गिल्ड के अध्यक्ष और जाने माने प्रोडयूसर सिद्धार्थ राय कूपर ने स्मृति ईरानी से मुलाकात कर पेशकश की है।

    राय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गिल्ड सूचना प्रसारण मंत्रालय और सिनेमा जगत के बीच बेहतर समन्वय के लिए सबसे अहम कड़ी के रुप में काम करने को तैयार है। ताकि फिल्म समारोह को समयानुकूल प्रासंगिक, रचनात्मक और समावेशी बनाया जा सके। गिल्ड ने ईरानी से फिल्म समारोह में हर स्तर पर अपनी भागीदारी और समर्थन का भी वादा किया है।

    -

     

    comedy show banner
    comedy show banner