Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु में शशिकला के CM बनने की अटकलें हुईं तेज, अगले हफ्ते ले सकती हैं शपथ

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Sun, 05 Feb 2017 07:39 AM (IST)

    एआईएडीएमके की महासचिव शशिकला जल्द ही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में कमान संभाल सकती है।

    तमिलनाडु में शशिकला के CM बनने की अटकलें हुईं तेज, अगले हफ्ते ले सकती हैं शपथ

    चेन्नई, प्रेट्र : अन्नाद्रमुक के विधायकों की रविवार को होने वाली बैठक में पार्टी महासचिव वीके शशिकला को मुख्यमंत्री बनाने की मांग जोर पकड़ सकती है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक रविवार दोपहर में हो सकती है। हालांकि, सूत्रों ने बैठक के एजेंडे से संबंधित किसी भी सूचना की पुष्टि करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने तो इस बात से भी इन्कार किया कि बैठक में पार्टी विधायक शशिकला से मुख्यमंत्री पद संभालने का अनुरोध कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'यह सब महज आपकी कल्पना और अटकलबाजी है।'बता दें कि पिछले साल दिसंबर में जे. जयललिता के निधन के बाद से यह मांग जोर पकड़ती रही है कि पूर्व की परिपाटी के मुताबिक पार्टी महासचिव को ही राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभालना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: पार्टी कार्यकर्ताओं से बोली शशिकला- विरोधियों को मत उठाने दो फायदा

    शशिकला पुष्पा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने मांगा

    वीके शशिकला को अन्नाद्रमुक का महासचिव चुने जाने के खिलाफ पार्टी की बर्खास्त नेता शशिकला पुष्पा की शिकायत पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने जवाब तलब किया है।आयोग के आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया, शशिकला पुष्पा ने शिकायत की है कि वीके शशिकला का चुनाव तय प्रक्रिया के मुताबिक नहीं था और यह अलोकतांत्रिक तरीके से किया गया था। सूत्रों ने ज्यादा जानकारी तो नहीं दी, लेकिन इतना जरूर बताया कि अन्नाद्रमुक से शिकायत का जवाब देने के लिए कहा गया है, लेकिन इसकी कोई समयसीमा तय नहीं की गई है क्योंकि यह 'नोटिस' नहीं है।

    यह भी पढ़ें: शशिकला के पति ने की पन्नीरसेल्वम सरकार की तारीफ, कहा- हटाने का मतलब नहीं