Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चीन दे रहा है चुनौती, भारत में अंदर घुसकर बनाई चौकी

    By Edited By:
    Updated: Mon, 22 Apr 2013 01:51 PM (IST)

    चीन की सेना ने एक बार फिर भारतीय सीमा रेखा के अंदर दस किमी तक प्रवेश कर दोनों देशों के बीच विवाद को जन्म दे दिया है। घुसपैठ की यह घटना 15 अप्रैल की रात को हुई है। जानकारी के मुताबिक करीब 50 चीनी सैनिक लगभग 17 हजार फीट की ऊंचाई पर पूर्वी लद्दाख के दौलत बेग ओल्दी (डीबीओ) सेक्टर में घुस आए। यहां आक

    लद्दाख। चीन की सेना ने एक बार फिर भारतीय सीमा रेखा के अंदर दस किमी तक प्रवेश कर दोनों देशों के बीच विवाद को जन्म दे दिया है। घुसपैठ की यह घटना 15 अप्रैल की रात को हुई है। जानकारी के मुताबिक करीब 50 चीनी सैनिक लगभग 17 हजार फीट की ऊंचाई पर पूर्वी लद्दाख के दौलत बेग ओल्दी (डीबीओ) सेक्टर में घुस आए। यहां आकर उन्होंने तंबूओं से अपनी चौकी भी बना ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां पर आईटीबीपी के जवानों द्वारा लगाई गई चौकी करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर बना रखा है। चीन के इस नापाक इरादे के मद्देनजर आईटीबीपी अफसरों ने चीन को फ्लैग मीटिंग का प्रस्ताव भेजा है, जिसका कोई जवाब अभी नहीं मिला है। उत्तरी कमांड के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया के मुताबिक वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर विवाद के चलते पूर्वी लद्धाख में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, जिन्हें मौजूदा व्यवस्था में आपसी बातचीत से सुलझा लिया जाता है। इस बीच, ऐहतियाती तौर पर इस क्षेत्र में लद्दाख स्काउट को फौरन तैनात करने के लिए रवाना कर दिया गया है। यह टुकड़ी इन इलाकों में महारत हासिल किए है। उस जगह आम नागरिकों की कोई आबादी नहीं है। डीबीओ भारत और चीन के बीच व्यापार का पुराना रास्ता है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर