Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...तो अासमान में हो जाती टक्कर, जब चीनी लड़ाकू विमानों ने US के टोही विमान को घेरा

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Tue, 25 Jul 2017 01:06 PM (IST)

    चीन के दो लड़ाकू विमानों ने पूर्वी चीन सागर में अमेरिकी नौसेना के टोही विमान का रास्ता रोकने का प्रयास किया।

    ...तो अासमान में हो जाती टक्कर, जब चीनी लड़ाकू विमानों ने US के टोही विमान को घेरा

    वाशिंगटन (एजेंसी)। पूर्वी चीन के ऊपर दो चीनी विमानों और एक अमेरिकी टोही में टक्कर होते-होते बची। अमेरिकी नौसेना का टोही विमान पूर्वी चीन सागर के ऊपर पहुंचा तो दो चीनी लड़ाकू विमानों ने उसे घेर लिया। जिसके बाद आसमान में इनकी टक्कर होते-होते बची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस वक्त ये तीनों विमान आसमान में थे तो एक बार तो चीन के जे-10 विमान की अमेरिका के EP-3 विमान से मजह 300 फीट (91 मीटर) की दूरी रह गयी थी, जिस वजह से पायलट को अपना रास्ता बदलना पड़ा। । इस घटना के बाद चीन और अमेरिका द्वारा अपने- अपने दावे किए जा रहे हैं। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया चीनी विमान मिसाइल से लैस थे।

    आपको बता दें कि बीते तीन महीनों में ये तीसरा मौका है, जब चीन और अमेरिका के विमानों में इस तरह का टकराव देखने को मिला है। इसी साल 17 और 25 मई को चीनी विमानों ने अमेरिकी विमान को घेरने की कोशिश की थी। एक लड़ाकू विमान बहुत ही तेज गति से अमेरिकी विमान के करीब आ गया, जिस वजह से पायलट को अपना रास्ता बदलना पड़ा। 

    यह भी पढ़ें: चीनी सीमा तक सुंरग बनाएगा भारत, भारतीय सेना के लिए साबित होंगी वरदान

    यह भी पढ़ें: ब्रिक्स के इतर बैठक कर सकते हैं डोभाल व चीनी प्रतिनिधि