Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएसजी में भारत की एंट्री पर चीन बना रोड़ा, कहा NPT पर दस्‍तखत जरूरी

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 16 May 2016 09:48 PM (IST)

    चीन पूरी कोशिश कर रहा है कि परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में भारत का प्रवेश न हो पाए। हालांकि इसके लिए अमेरिका भारत का पुरजोर समर्थन कर रहा हैै।

    Hero Image

    बीजिंग (प्रेट्र)। अमेरिका के मजबूत समर्थन के बावजूद चीन परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत का प्रवेश रोकने की कोशिश कर रहा है। उसने समूह में शामिल होने के लिए परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर दस्तख्त को जरूरी बताया है। साथ ही कहा है कि 48 सदस्यीय इस समूह की सदस्यता किसी नए देश को आम सहमति से ही दी जानी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने सोमवार को कहा कि एनएसजी ने सदस्यता के लिए गंभीर राजनीतिक और तकनीकी मापदंड तय कर रखे हैं। उनमें से एक आवश्यक मापदंड एनपीटी पर दस्तख्त करना है। यह पूछे जाने पर कि गैर एनपीटी देशों को सदस्यता देने के लिए चीन किस तरह का मापदंड चाहता है ली ने आम सहमति बनाने की बात कही।

    क्या भारत की वजह से अमेरिका-पाकिस्तान के बीच आ रही दरार ?

    NSG पर चीन और पाक के विरोध के बावजूद यूएस ने की भारत की पैरवी

    यह पहला मौका नहीं है जब चीन ने भारत को एनएसजी की सदस्यता देने का विरोध किया है। पूर्व में वह भारत को रोकने के लिए वीटो की बात भी कह चुका है। दूसरी ओर, वह पाकिस्तान को समूह में शामिल करवाने के लिए प्रयासरत है। गौरतलब है कि भारत, पाकिस्तान, इजरायल और उत्तरी सूडान संयुक्त राष्ट्र के वे चार सदस्य देश हैं जिन्होंने एनपीटी पर दस्तख्त नहीं कर रखे हैं।

    एनएसजी से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें