नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
अखिलेश ने गुरुवार को प्रधानमंत्री को नकदी के कारण किसानों को हो रही समस्या से अवगत कराया।
नई दिल्ली, प्रेट्र : नोटबंदी के मसले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मुलाकात की। अखिलेश ने प्रधानमंत्री से सहकारी बैंकों को ज्यादा धन मुहैया कराने का आग्रह किया। बैठक के बाद सीएम ने बताया कि नोटबंदी को लेकर आम लोगों को हो रही कठिनाई से नरेंद्र मोदी वाकिफ हैं।
प्रधानमंत्री ने आठ नवंबर को पांच सौ और हजार के नोट को वापस लेने की घोषणा की थी। लेकिन, सहकारी बैंकों में पुराने नोटों को बदलने या उसके जमा कराने पर रोक लगा दी है। अखिलेश ने गुरुवार को प्रधानमंत्री को नकदी के कारण किसानों को हो रही समस्या से अवगत कराया। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री लोगों को हो रही कठिनाई से वाकिफ हैं। किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यह बुआई का मौसम है, ऐसे में नकदी के संकट से किसान नाखुश हैं। राज्य में बड़ी संख्या में सहकारी बैंक हैं, उन्हें कब तक पर्याप्त पैसा मुहैया कराया जाएगा?' अखिलेश ने सहकारी बैंकों को पर्याप्त धन मुहैया कराने को लेकर केंद्र से समयसीमा तय करने का आग्रह किया है।
भारत में जन्मा था दुनिया का पहला एटीएम बनाने वाला जानें, एटीएम से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
सूत्रों ने बताया कि नोटबंदी से लोगों की हो रही परेशानी को लेकर अखिलेश ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। इसके बाद दोनों के बीच मुलाकात हुई। बातचीत का कोई एजेंडा तय नहीं होने के कारण अखिलेश ने पीएम से सिर्फ नोटबंदी के मुद्दे पर ही चर्चा की।
केरल के मुख्यमंत्री को नहीं मुलाकात का मिला समय
सहकारी बैंकों के मुद्दे पर ही केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय ने उन्हें सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलने को कहा था।
पढ़ें- मंडियों की संख्या बढ़ाने की 21 राज्यों की सहमति से केंद्र उत्साहित
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।