Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़: जशपुर में गणेश विसर्जन के दौरान बेकाबू कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन की मौत

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 09:09 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ के जाशपुर में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक अनियंत्रित कार ने श्रद्धालुओं को रौंद दिया जिसमें 3 लोगों की तत्काल मौत हो गई और 22 घायल हो गए। यह दुखद घटना चराईडांड बगीचा स्टेट हाइवे के पास हुई। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में एक महिला भी शामिल है।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ के जाशपुर में भीषण सड़क हादस। फोटो- जेएनएन

    डिजिटल डेस्क, जाशपुर। छत्तीसगढ़ के जाशपुर में एक बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला, जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 22 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान हुआ, जब एक बेकाबू कार ने कई श्रद्धालुओं को रौंद दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हादसा मंगलवार रात तकरीबन 10 बजे का है। जाशपुर के चराईडांड बगीचा स्टेट हाइवे के पास गणेश भगवान की प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए जुलूस निकाला जा रहा था। तभी एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर अचानक भीड़ में घुसी और कई लोगों को कुचलते हुए निकल गई।

    घायलों में ड्राइवर भी शामिल

    हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। हादसे में ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आईं हैं। सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

    जाशपुर के एसपी शशिमोहन सिंह के अनुसार,

    मंगलवार को देर रात गणेश विसर्जन जुलूस में एक तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंद दिया। 9 लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हैं। कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।

    जशपुर की विधायक रायमुनि भगत बगीचा पहुंच कर घायलों से मिलीं। फोटो- जेएनएन

    महिला समेत 3 की मौत

    इस हादसे में एक महिला समेत 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान 19 वर्षीय अरविंद करकेट्टा, 17 वर्षीय विपिन और 32 वर्षीय खिरोवती के रूप में हुई है।

    वहीं, कार ने 22 अन्य लोगों को भी टक्कर मारी। इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 18 लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से अंबिकापुर अस्पताल रेफर किया गया है, जिसमें गाड़ी का चालक भी शामिल है

    (समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- UP News: अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, ट्रक में घुसी कार, तीन की मौत

    comedy show banner
    comedy show banner