Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jashpur incident: मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री बघेल ने 50 लाख रुपये सहायता देने का किया एलान

    By Pooja SinghEdited By:
    Updated: Sat, 16 Oct 2021 11:34 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्थित पत्थलगांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुए हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषण की है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को हादसे में मारे गए गौरव अग्रवाल के परिजनों को 50 लाख रुपये की सहयोग राशि देने का एलान किया है।

    Hero Image
    मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री बघेल ने 50 लाख सहायता देने का किया एलान

    जशपुर, एएनआइ। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में  स्थित पत्थलगांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुए हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषण की है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को हादसे में मारे गए गौरव अग्रवाल के परिजनों को 50 लाख रुपये की सहयोग राशि देने का एलान किया है। साथ ही ट्वीट कर कहा है कि मामले में दोनों आरोपी को कल ही गिरफ्तार कर लिया गया था। सीएम ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने टी आई को लाइन अटैच, एसआई को निलंबित कर दिया है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि पत्थलगांव में शुक्रवार को मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के लिए निकाले गए जुलूस में तेज रफ्तार वाहन (महिंद्रा क्वांटो) घुस गया था।इसकी चपेट में आने से पत्थलगांव निवासी गौरव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हालांकि, प्रशासन ने केवल एक व्यक्ति की मौत की ही पुष्टि की थी। हादसे में दर्जनभर से अधिक लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

    इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दु:ख व्यक्त करते हुए मामले के जांच के निर्देश दिए थे। इसके बाद हादसे को लेकर प्रदर्शन भी हुआ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हादसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा घोषित 50-50 लाख रुपये मुआवजे के तर्ज पर मरने वालों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की गई थी।

    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

    बता दें कि श्रद्धालुओं को कुचलने पर इंटरनेट मीडिया पर लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो को ट्वीट कर लोग छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल कर रहे हैं। ऐसे ही एक व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए लिखा-दिल दहला देने वला दृश्य। जशपुर में वाहन ने लोगों को कुचल दिया। बघेल को टैग करते हुए उसने लिखा-क्या अब वह पर्यटन के लिए जशपुर जाएंगे।