Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरजेंसी लैंडिंग के बावजूद नहीं बचाई जा सकी महिला यात्री की जान

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2016 03:14 PM (IST)

    ओमान एयरवेज के एक विमान की गोवा के दाबोलिन एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाए जाने के बाद भी एक यात्री की जान नहीं बचाई जा सकी। यह विमान मस्‍कट से चेन्‍नई की उड़ान पर था।

    पणजी (पीटीआई)। मस्कट से चेन्नई जा रहे विमान की गोवा में इमरजेंसी लैंडिंग कराने के बाद भी एक पैसेंजर की जान नहीं बचाई जा सकी। इस विमान को एक महिला यात्री की तबियत अचानक खराब होने के बाद सुबह सात बजे दाबोलिन एयरपोर्ट पर उतारा गया था। दाबोलिन एयरपोर्ट के डायरेक्टर भूपेश नेगी के मुताबिक मस्कट से चेन्नई जा रहेे आेमान एयरवेज के इस विमान में एक महिला यात्री ने बीच सफर में अपनी तबियत बिगड़नेे की खबर क्रू मैंबर्स को दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद विमान की दाबोलिन एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। लेकिन जब तक डॉक्टर महिला का इलाज शुरू करते तब तक उसकी मौत हो गई। दाबोलिन एयरपोर्ट पर डॉक्टरों के दल ने महिला को मृत घोषित कर दिया। गोवा पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। उनके मुताबिक महिला को दाबोलिन के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया था, वहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। अभी तक इस महिला की पहचान को उजागर नहीं किया गया है।

    मिशेल ने हिलेरी को बताया हार न मानने वाली महिला, जमकर की तारीफ

    भारत की चीन को सलाह, दक्षिण चीन सागर पर करे कोर्ट के आदेश का सम्मान

    आईएस से जुड़े थे चर्च मेंं हमला करने वाले दोनों आतंकी: ओलांद