सर्जिकल स्ट्राइक पर सस्ती सियासत, चिदंबरम-निरुपम ने मांगे सुबूत
केंद्र के अनुसार केजरीवाल ने पाकिस्तान को मौका दे दिया है। अब कांग्रेस नेता उन्हीं के सुर में सुर मिलाकर भारतीय सेना का मनोबल गिराना चाह रहे हैं। ...और पढ़ें

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली । तीन-चार दिनों की चुप्पी के बाद सर्जिकल स्ट्राइक पर ओछी राजनीति शुरू हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम और संजय निरुपम के सर्जिकल स्ट्राइक पर संदेह जताने से सियासत का गिरता स्तर फिर सामने आ गया है। इस पर केंद्र सरकार ने विपक्ष पर सेना को अपमानित करने का आरोप लगाया। केंद्र के अनुसार केजरीवाल ने पाकिस्तान को मौका दे दिया है। अब कांग्रेस नेता उन्हीं के सुर में सुर मिलाकर भारतीय सेना का मनोबल गिराना चाह रहे हैं।
सोमवार को केजरीवाल ने एक वीडियो जारी कर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छाशक्ति की प्रशंसा की थी। वहीं सर्जिकल स्ट्राइक का सुबूत पेश कर पाकिस्तान का मुंह बंद करने की बात भी की। केजरीवाल के बयान को पाकिस्तानी मीडिया में खासी प्रमुखता मिली। भाजपा ने इसे 'अविश्वास जताने' जैसा मानते हुए 'सुबूत मांगना' करार दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। इस पर केजरी ने कहा कि उन्होंने पीएम से सिर्फ पाकिस्तानी दुष्प्रचार का जवाब देने की अपील की थी, इस पर भाजपा क्यों 'बौखला' गई है? इसके बाद आप के कई नेताओं ने कहा कि भाजपा राजनीति कर रही है। पाकिस्तान बयानबाजी कर रहा है तो उसका मुंह बंद कराने का जिम्मा तो केंद्र का है। केजरीवाल के गुरू अन्ना हजारे ने कहा कि सर्जिकल ऑपरेशन का सुबूत मांगना गलत है। ये मुद्दा सेना, देश और सीमा का है।
तो इसलिए सेना नहीं कर रही है सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो रिलीज
मंगलवार को कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने केजरीवाल से पूछा, 'क्या आपको पता है कि पाकिस्तानी मीडिया के आप हीरो हैं। आपने उन्हें अवसर दे दिया। आपको भारतीय सेना पर भरोसा है या पाकिस्तान के बयानों पर?' रविशंकर ने चिदंबरम के बयान की भर्त्सना करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछा कि वह बताएं कि चिदंबरम के बयान को सही मानती हैं या नहीं। अगर नहीं तो फिर ऐसे नेताओं पर लगाम लगाएं।
कांग्रेस नेता निरुपम ने तो ट्वीट कर सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा, 'हर भारतीय पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल ऑपरेशन चाहता है लेकिन फर्जी नहीं जिससे केवल राजनीतिक फायदा उठाया जा सके।' हालांकि कांग्रेस ने खुद को निरुपम के बयान से अलग किया। पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सर्जिकल ऑपरेशन का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए नहीं होना चाहिए। सरकार को हरेक पाक दुष्प्रचार का जवाब देना चाहिए। उन्होंने दावा किया यूपीए कार्यकाल में एक सितंबर 2011, 28 जुलाई 2013 और 14 जनवरी 2014 को सेना ने सफल सर्जिकल कार्रवाई की थी। पर कांग्रेस ने इसका श्रेय लेना उचित नहीं समझा।
वहीं, केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सर्जिकल स्ट्राइक पर शक जताने वाले नेताओं पर तल्ख लहजे में कहा, 'जो नेता कहते हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक पर पाकिस्तान के सुबूत देने की मांग पूरी की जाए, ऐसे नेताओं को पाकिस्तान की नागरिकता ले लेनी चाहिए।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।