Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब बाज आएगा पाक, फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

    By Edited By:
    Updated: Fri, 22 Aug 2014 10:15 AM (IST)

    पाकिस्तान ने बीती रात पौने एक बजे से आरएसपुरा के अब्दुलिया और कारोटाना पोस्ट पर पाकिस्तान ने भारी गोलाबारी की।

    नई दिल्ली। पाकिस्तान लगातार अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद से अभी तक पाक कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है। एक बार फिर से पाक ने जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में युद्ध विराम का उल्लंघन किया है। गुरुवार व शुक्रवार की दरमियानी रात पौने एक बजे से आरएसपुरा के अब्दुलिया और कारोटाना पोस्ट पर पाकिस्तान ने भारी गोलाबारी की। पाकिस्तान लगातार पिछले कई महीनों से सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मोर्टार भी दागे। फिलहाल फायरिंग थमी हुई है। दो दिन पहले भी पाकिस्तान ने जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में ही भारी गोलीबारी की थी। इससे पहले हाल ही में पाकिस्तान के हाई कमिशनर अब्दुल बासित ने दिल्ली में शांति का पाठ पढ़ाते हुए कहा था कि दोनों देशों के बीच बातचीत रुकनी नहीं चाहिए और पाकिस्तान शांति और सुरक्षा का पक्षधर है।

    इसके साथ ही पाकिस्तान ने संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर उल्टे भारत पर आरोप लगा दिए थे। पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने कहा था कि भारत की ओर से 57 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया है।