एचआरडी मंत्री ने कहा-समय पर ही आएगा सीबीएसई का परिणाम
एचअारडी मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कहा कि राज्यों की बोर्ड परीक्षा के परिणाम भी 31 मई तक घोषित होने की उम्मीद है।
नई दिल्ली, प्रेट्र। एचआरडी मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कहा कि दसवीं और बारहवीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम इसी माह के आखिर से पहले घोषित हो जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्यों की बोर्ड परीक्षा के परिणाम भी 31 मई तक घोषित होने की उम्मीद है।
सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पर छात्रों के साथ पारस्परिक संवाद के दौरान ईरानी ने यह भी कहा कि उनके मंत्रालय ने इंडियन स्कूल ऑफ माइंस, धनबाद को आइआइटी में प्रोन्नत करने संबंधी मंत्रिमंडलीय नोट तैयार कर लिया है। एक छात्र ने अपना भय उनके सामने रखा। छात्र ने सीबीएसई परिणाम देरी से जारी होने की आशंका जताई। ईरानी ने छात्र से नहीं डरने के लिए कहा और आश्वासन दिया कि परिणाम समय पर ही घोषित किया जाएगा।
एक अन्य सवाल के जवाब में ईरानी ने कहा कि अक्टूबर 2015 में एचआरडी मंत्रालय के स्कूली शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। इसमें सभी राज्यों के बोर्ड ने भी भाग लिया था। उस बैठक में फैसला लिया गया था कि देश भर में सभी परिणाम 31 मई से पहले निश्चित रूप से घोषित हो जाएगा। उन्होंने हलांकि यह भी कहा कि शिक्षा समवर्ती सूची में शामिल है और केंद्र राज्यों के अधिकार का सम्मान करता है।
एक घंटे तक चले सवाल-जवाब में ईरानी से 2000 से ज्यादा प्रश्न पूछे गए। इसमें से कई प्रश्न नीट से जुड़े थे। उन्होंने जवाब में बताया कि यह मामला स्वास्थ्य मंत्रालय के दायरे में आता है इसलिए वह टिप्पणी नहीं कर सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।