Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचआरडी मंत्री ने कहा-समय पर ही आएगा सीबीएसई का परिणाम

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 17 May 2016 09:52 PM (IST)

    एचअारडी मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कहा कि राज्यों की बोर्ड परीक्षा के परिणाम भी 31 मई तक घोषित होने की उम्मीद है।

    नई दिल्ली, प्रेट्र। एचआरडी मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कहा कि दसवीं और बारहवीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम इसी माह के आखिर से पहले घोषित हो जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्यों की बोर्ड परीक्षा के परिणाम भी 31 मई तक घोषित होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पर छात्रों के साथ पारस्परिक संवाद के दौरान ईरानी ने यह भी कहा कि उनके मंत्रालय ने इंडियन स्कूल ऑफ माइंस, धनबाद को आइआइटी में प्रोन्नत करने संबंधी मंत्रिमंडलीय नोट तैयार कर लिया है। एक छात्र ने अपना भय उनके सामने रखा। छात्र ने सीबीएसई परिणाम देरी से जारी होने की आशंका जताई। ईरानी ने छात्र से नहीं डरने के लिए कहा और आश्वासन दिया कि परिणाम समय पर ही घोषित किया जाएगा।

    एक अन्य सवाल के जवाब में ईरानी ने कहा कि अक्टूबर 2015 में एचआरडी मंत्रालय के स्कूली शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। इसमें सभी राज्यों के बोर्ड ने भी भाग लिया था। उस बैठक में फैसला लिया गया था कि देश भर में सभी परिणाम 31 मई से पहले निश्चित रूप से घोषित हो जाएगा। उन्होंने हलांकि यह भी कहा कि शिक्षा समवर्ती सूची में शामिल है और केंद्र राज्यों के अधिकार का सम्मान करता है।

    एक घंटे तक चले सवाल-जवाब में ईरानी से 2000 से ज्यादा प्रश्न पूछे गए। इसमें से कई प्रश्न नीट से जुड़े थे। उन्होंने जवाब में बताया कि यह मामला स्वास्थ्य मंत्रालय के दायरे में आता है इसलिए वह टिप्पणी नहीं कर सकती हैं।

    पढ़ेंः PM मोदी पर अल्वी के कमेंट से भड़कीं स्मृति, लोगों ने किया हंगामा

    comedy show banner
    comedy show banner