Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हेलीकॉप्टर खरीद घोटाले में सीबीआई को फैसले की प्रति का इंतजार

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 27 Apr 2016 06:21 AM (IST)

    अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद घोटाले में आगे की कार्रवाई के लिए सीबीआई को इटली की अदालत के फैसले का इंतजार है।

    नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद घोटाले में आगे की कार्रवाई के लिए सीबीआई को इटली की अदालत के फैसले का इंतजार है। जांच एजेंसी ने विदेश मंत्रालय से राजनयिक रास्ते से अदालत के फैसले की प्रति हासिल करने का अनुरोध किया है। अदालत ने फैसले में कंपनी पर हेलीकॉप्टर बेचने के लिए भारत में रिश्वत देने की बात कही गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस घोटाले की भारत में जांच पूरी हो चुकी है। लेकिन अभी तक आठ देशों में भेजे गए अनुरोध पत्र (लेटर रोगेटरी) का अभी तक जवाब नहीं आया है। उनके अनुसार रिश्वत की रकम को इन देशों में मौजूद कंपनियों के मार्फत ही भारत भेजा गया था। जब तक रिश्वत की लेन-देन की सभी कड़ियों को जोड़ नहीं लिया जाता, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई संभव नहीं होगी।

    उन्होंने कहा कि इटली की अदालत के फैसले की प्रति मिलने के बाद ही एजेंसी आगे की कार्रवाई की दिशा तय करेगी। एजेंसी मीडिया में छपी खबरों के आधार पर कार्रवाई नहीं कर सकती है।

    पढ़ेेंः वीवीआइपी हेलीकॉप्टर घोटाले में फंसी कांग्रेस, भाजपा ने साधा निशाना