Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    माननीयों के खिलाफ सीबीआइ में दर्ज हैं 45 मामले

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Thu, 18 Dec 2014 12:16 AM (IST)

    सीबीआइ ने पिछले तीन वर्षो में मौजूदा और पूर्व मंत्रियों समेत 45 माननीय के खिलाफ केस दर्ज किये हैं। कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को लोकसभा में इसकी जानकारी दी। जितेंद्र सिंह के लिखित जवाब के मुताबिक, सीबीआइ ने वर्ष 2011 से इस वर्ष 31 अक्टूबर तक माननीयों के

    नई दिल्ली। सीबीआइ ने पिछले तीन वर्षो में मौजूदा और पूर्व मंत्रियों समेत 45 माननीय के खिलाफ केस दर्ज किये हैं। कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को लोकसभा में इसकी जानकारी दी।

    जितेंद्र सिंह के लिखित जवाब के मुताबिक, सीबीआइ ने वर्ष 2011 से इस वर्ष 31 अक्टूबर तक माननीयों के खिलाफ कुल 45 मामले दर्ज किए हैं। इनमें 41 नियमित और चार मामले प्रारंभिक जांच के तौर पर दर्ज किए गए हैं। इनमें पूर्व और मौजूदा केंद्रीय व राज्यों के मंत्रियों के अलावा सांसद भी शामिल हैं। 45 मामलों में 25 पर सुनवाई चल रही है, जबकि 14 में फिलहाल जांच जारी है। जांच एजेंसी पांच मामलों को बंद कर चुकी है। एक मामले में कोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील की गई है। एक अन्य सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने सदन को बताया कि फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले 50 लोगों के खिलाफ सीबीआइ जांच चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ेंः ...ताकि ममता को न मिलना पड़े मोदी से

    पढ़ेंः बदसलूकी करने पर हनुमंथ राव को राज्यसभा से निकाला