Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय मछुआरों पर थोपा गया है तस्करी का केस : करुणानिधि

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Fri, 31 Oct 2014 07:28 PM (IST)

    द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि ने पांच भारतीय मछुआरों के खिलाफ मादक पदार्थ की तस्करी के मामले को थोपा गया बताया है

    चेन्नई। द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि ने पांच भारतीय मछुआरों के खिलाफ मादक पदार्थ की तस्करी के मामले को थोपा गया बताया है। इस मामले में श्रीलंका की अदालत ने उन्हें मौत की सजा सुनाई है। उन्होंने केंद्र से यह मामला श्रीलंका के समक्ष उठाने का आग्रह किया जिससे उनकी रिहाई का मार्ग प्रशस्त हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करुणानिधि ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह इन्हें दोषी नहीं मानता है। वह इनकी रिहाई के लिए सभी कानूनी और राजनयिक कदम उठाएगा। एक बयान में उन्होंने कहा, 'मछुआरों को सुप्रीम कोर्ट में अपील के लिए 14 नवंबर तक का समय दिया गया है। इसलिए केंद्र को तत्काल श्रीलंका की सरकार से संपर्क कर दोषी करार दिए गए इन मछुआरों की रिहाई का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।'

    भारतीय मछुआरों को मौत की सजा सुनाए जाने को लेकर तमिलनाडु के कई हिस्सों में दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन का दौर जारी रहा। रामेश्वरम में मछुआरों के संगठन ने घोषणा की है कि सजा के खिलाफ जब तक केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपील नहीं करती तब तक उनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।

    पढ़ेंः जब वोटों के लए हिंदी में बोले थे करुणा

    पढ़ेंः करुणानिधि का कुनबा

    comedy show banner
    comedy show banner