Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेलीकॉम कंपनियां मदद के लिए आगे आईं, एक रुपये में करें नेपाल कॉल

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Mon, 27 Apr 2015 08:12 AM (IST)

    पड़ोसी मुल्क नेपाल और देश के कई राज्यों में आए भूकंप से परेशान जनता की मदद के लिए कॉरपोरेट सेक्टर भी आगे आया है। देश की लगभग सभी प्रमुख मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों ने नेपाल कॉल करने की दरों में भारी कटौती कर दी है।

    नई दिल्ली । पड़ोसी मुल्क नेपाल और देश के कई राज्यों में आए भूकंप से परेशान जनता की मदद के लिए कॉरपोरेट सेक्टर भी आगे आया है। देश की लगभग सभी प्रमुख मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों ने नेपाल कॉल करने की दरों में भारी कटौती कर दी है। इन कंपनियों ने नेपाल कॉल करने की दर को घटा कर एक रुपये प्रति मिनट कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरसेल ने अगले दो दिनों के लिए नेपाल कॉल करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लेने का एलान किया है। साथ ही नेपाल में फंसे एयरसेल के ग्राहकों से कोई रोमिंग शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। वोडाफोन, एमटीएस, वीडियोकॉन आइडिया ने सिर्फ एक रुपये प्रति मिनट की दर से नेपाल कॉल करने पर शुल्क लेने का एलान किया है। अभी यह शुल्क लगभग 12 रुपये प्रति मिनट है।

    सरकारी टेलीकॉम कंपनी एमटीएनएल व बीएसएनएल पहले ही लोकल शुल्क पर नेपाल कॉल करने की घोषणा कर चुके हैं। उद्योग चैंबर फिक्की ने भी कहा है कि वह नेपाल को हरसंभव मदद पहुंचाएगा। अभी चैंबर की तरफ से पानी, राशन, टेंट, कंबल आदि पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। सीआइआइ और एसोचैम की तरफ से भी मदद की घोषणा किए जाने की संभावना है।

    पढ़ें : ऑपरेशन 'मैत्री' की देवदूत बनी भारतीय सेना

    नेपाल त्रासदी: मौसम बनी बाधा, रोका गया हवाई अभियान