मोदी मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, जानिए-किस राज्य को मिलेगी तरजीह
मोदी सरकार के कैबिनेट का दूसरा विस्तान जल्द ही होने जा रहा है जिमें तीन से चार मंत्री शामिल हो सकते हैं। कुछ नए चेहरो को जगह मिल सकती है।
नई दिल्ली, जेएनएन। केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार 19 से 21 जून के बीच होने की संभावना हैं। सूत्रों के मुताबिक संगठन में तीन से चार मंत्री शामिल हो सकते हैं और उन मत्रियों की जगह कुछ नए चेहरों को लाया जाएगा। इन नए चेहरों में उत्तरप्रदेश और असम को प्राथमिकता मिलने के आसार हैं। यूपी चुनाव को देखते हुए पार्टी राज्य के चेहरों को केंद्र से जोड़कर वहां अपनी स्थिती मजबूत करेगी।
वहीं असम में जीत के बाद भाजपा उत्तर-पूर्वी राज्यों को केंद्र सरकार की तरफ खीचने में लगी है। ताकि उत्तर-पूर्वी राज्यों में पार्टी का मजबूती के साथ विस्तार हो सके। इस लिहाज से सरकार ने राष्ट्रपति भवन से प्रणब मुखर्जी की उपलब्धता का कार्यक्रम मांगी है।
ये भी पढ़ें- विश्व हिंदू परिषद चाहता है गाय के लिए मोदी सरकार बनाए अलग मंत्रालय
पीएम मोदी 23 से 24 जून को ताशकंद में होने के कारण देश से नहीं रहेंगे। इसलिए सरकार की ओर से राष्ट्रपति भवन को मंत्रीमंडल विस्तार के लिए 19 से 21 जून के बीच की तिथी बताई गई है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी 18 जून को देश वापस लौटेंगे। जिसके बाद ही विस्तार संभव है। वैसे राष्ट्रपति भवन ने सरकार की तिथि को अभी मंजूरी नहीं दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार की सुझाई तिथि के तहत 20 या 21 जून को मंत्रिमंडल विस्तार की सहमति राष्ट्रपति भवन से मिल जाएगी।
मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में भाजपा सूत्रों का कहना है कि चुनावी राज्यों का ख्याल रखने के साथ वंचित राज्यों का कोटा पूरा किया जाएगा। सरकार में यूपी, उत्तराखंड, पंजाब का कद और बढ़ेगा। वहीं, असम से सर्वानंद सोनोवाल के रिक्त स्थान को भी भरा जाएगा। मंत्रियों के विभागों में बड़े स्तर पर बदलाव के संकेत हैं। खासतौर से राज्य मंत्रियों के कामकाज में बड़ा बदलाव होगा।
ये भी पढ़ें- अपने इस मैसेज के जरिए चीनी सोशल मीडिया में छा गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दरअसल 20-21 जून को मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना को इसलिए भी बल मिल रहा है कि 25 जुलाई से मानसून सत्र के आसार हैं। तब तक एक महीने में मंत्रियों को अपने विभाग की पूरी जानकारी हो जाएगी। ताकि वे संसद में सवालों का जवाब दे सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।