Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोल ब्लॉक आवंटन : नए सिरे से अध्यादेश लाएगी सरकार

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Wed, 24 Dec 2014 04:14 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को नए सिरे से कोयला ब्‍लॉक आवंटन और बीमा संशोधन बिल को मंजूरी दे दी। इसके लिए सरकार ने अध्‍यादेश लाने का फैसला किया है।

    नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को नए सिरे से कोयला ब्लॉक आवंटन और बीमा संशोधन बिल को मंजूरी दे दी। इसके लिए सरकार ने अध्यादेश लाने का फैसला किया है।

    वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि कोयला ब्लॉक आवंटन के मसौदे को और बीमा संशोधन बिल को लोकसभा में मंजूरी मिल गई थी लेकिन हंगामे के कारण राज्यसभा में इस पर चर्चा नहीं हो सकी। हमने इस पर अध्यादेश लाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए राष्ट्रपति से आग्रह करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेटली ने कहा कि मंत्रिमंडल ने ऊर्जा व अन्य क्षेत्रों के कोयले ब्लॉक आवंटन के गाइडलाइंस को अपनी मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही उन्होंने मेडिकल उपकरण के क्षेत्र में एफडीआइ सीमा को 100 फीसद करने के निर्णय का भी ऐलान किया। मालूम हो कि भारत 70 फीसद मेडिकल उपकरण विदेशों से आयात करता है और यह बाजार सात करोड़ डॉलर प्रतिवर्ष का है।

    पढ़ें : जीएसटी लागू करने के लिए संविधान में होगा संशोधन

    पढ़ें : सरकारी बैंकों में घटेगी सरकार की हिस्सेदारी