Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू के लिए मानसून पूर्व की फुहार

    By Edited By:
    Updated: Wed, 05 Jun 2013 10:30 PM (IST)

    नई दिल्ली [जागरण न्यूज नेटवर्क]। तपती गर्मी के इस मौसम में महाराजगंज की जीत लालू प्रसाद यादव के लिए मानसून पूर्व की फुहार जैसी सुखदायी है। लालू ने भी परिणाम का रुख भांपते ही प्रतिक्रिया व्यक्त करने में देर नहीं की और उसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हार करार दिया। कहा, यह नीतीश कुमार के अहंकार की हार है। यह आगामी लोकसभा चुनाव के परिणाम का संकेत है और यह सिलसिला जारी रहेगा। इस हार को लेकर कांग्रेस तो कुछ खास कहने की स्थिति में नहीं है लेकिन चुनाव परिणाम ने बिहार राजग में फूट जरूर डाल दी है।

    Hero Image

    नई दिल्ली [जागरण न्यूज नेटवर्क]। तपती गर्मी के इस मौसम में महाराजगंज की जीत लालू प्रसाद यादव के लिए मानसून पूर्व की फुहार जैसी सुखदायी है। लालू ने भी परिणाम का रुख भांपते ही प्रतिक्रिया व्यक्त करने में देर नहीं की और उसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हार करार दिया। कहा, यह नीतीश कुमार के अहंकार की हार है। यह आगामी लोकसभा चुनाव के परिणाम का संकेत है और यह सिलसिला जारी रहेगा। इस हार को लेकर कांग्रेस तो कुछ खास कहने की स्थिति में नहीं है लेकिन चुनाव परिणाम ने बिहार राजग में फूट जरूर डाल दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजद सांसद उमाशंकर सिंह की मृत्यु से खाली हुई महाराजगंज सीट पर राजद ने कभी अपने धुर विरोधी रहे प्रभुनाथ सिंह पर दांव लगाया था जबकि जदयू के पाले से बिहार के शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास पीके शाही मैदान में थे। कांग्रेस ने दिवंगत सांसद उमाशंकर के पुत्र जितेंद्र स्वामी को अपना प्रत्याशी बनाया था। स्वामी 34 हजार से भी कम मत प्राप्त करके अपनी जमानत गंवा बैठे। उपचुनाव के परिणाम को लेकर प्रचार के दौर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़े दावे किए थे लेकिन नतीजा घोषित होने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए वह पटना में मौजूद नहीं थे। वह दिल्ली में मुख्यमंत्रियों की बैठक में भाग ले रहे थे।

    महाराजगंज के चुनाव परिणाम से बिहार राजग की खटास फिर से सतह पर आ गई। पराजित जदयू प्रत्याशी शाही ने हार के लिए सहयोगी भाजपा के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की। कहा, जमीनी स्तर पर सहयोगी दल की तरफ से असहयोग किया गया। जवाब में प्रदेश भाजपा के मुखर नेता व मंत्री गिरिराज सिंह ने शाही के बयान को गठबंधन धर्म के खिलाफ बताया। लगे हाथ उन्होंने गुजरात चुनाव परिणाम पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त करके उसे नरेंद्र मोदी की जीत करार दिया। जदयू के जले पर नमक छिड़कते हुए उन्होंने कहा, साबित हो गया देश की जनता किसे तवज्जो देती है। लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के फिल्म अभिनेता बेटे चिराग पासवान ने प्रभुनाथ की जीत को नीतीश कुमार की नीतियों की हार बताया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर