Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओह भूल गया, आज तो मेरी शादी है

    By Edited By:
    Updated: Fri, 13 Dec 2013 01:30 PM (IST)

    अमरोहा में शादी की तैयारी पूरी, बस बरात का निकलना था बाकी, बिन दूल्हे ठहरी बरात, बमुश्किल कटी रात, अगले दिन बनी बात, दुल्हन के दरवाजे पहुंची बरात। दूल्हा भूला खुद की शादी की तारीख, शादी वाले दिन गायब हुआ दूसरे दिन मुरादाबाद में मिला। उसका तर्क है कि वह अपनी शादी की तारीख ही भूल गया था।

    Hero Image

    अमरोहा। अमरोहा में शादी की तैयारी पूरी, बस बरात का निकलना था बाकी, बिन दूल्हे ठहरी बरात, बमुश्किल कटी रात, अगले दिन बनी बात, दुल्हन के दरवाजे पहुंची बरात। दूल्हा भूला खुद की शादी की तारीख, शादी वाले दिन गायब हुआ दूसरे दिन मुरादाबाद में मिला। उसका तर्क है कि वह अपनी शादी की तारीख ही भूल गया था। किसी तरह परिजन उसे घर लाए और दूसरे दिन बरात लेकर रवाना हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: दिखाई बेटी और कर दिया बेटे को विदा

    डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव कासमपुर निवासी गोपाल सिंह के बेटे अर्जुन का रिश्ता रामपुर जिले के टांडा बादली निवासी युवती से हुआ था। बुधवार को उसकी बरात जानी थी। सारी तैयारियां पूरी थीं। उधर, टांडा बादली में भी बरात के स्वागत की पूरी तैयारियां थीं। बुधवार सुबह अर्जुन दाढ़ी बनवाने कैलसा अड्डे पर जाने के लिए घर से कह कर निकला था। उसके बाद घर नहीं लौटा। जैसे-जैसे दिन चढ़ता जा रहा था, बैसे-बैसे परिजनों की बेचैनी बढ़ती जा रही थी, लेकिन अर्जुन का कोई पता नहीं था। परिजनों ने आसपास तलाशने के साथ ही दोस्तों से भी पूछताछ की। अर्जुन का कोई सुराग नहीं मिला। लिहाजा बरात नहीं जा सकी। परिजन अर्जुन को तलाशते रहे।

    गुरुवार सुबह वह मुरादाबाद में मिल गया। पहले तो परिजनों ने उसकी खबर ली तथा बाद में पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। उसने बताया कि वह अपनी शादी की तारीख ही भूल गया था। हालांकि गुरुवार को अर्जुन की बरात टांडा बादली पहुंच ही गई और सभी रस्में पूरी की गईं। परिजन व ग्रामीण अर्जुन के इस तर्क से सहमत नहीं हैं। अर्जुन पूर्व में भी एक बार घर से भाग चुका है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर