Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रीमलाइनर के ट्रांसपोंडर में आई खराबी

    By Edited By:
    Updated: Wed, 22 Jan 2014 04:34 PM (IST)

    एयर इंडिया के एक ड्रीमलाइनर विमान को इस सप्ताह संचार संबंधी दिक्कतों के बाद वापस लंदन लौटना पड़ा। हालांकि गड़बड़ी ठीक किए जाने के बाद इसका परिचालन दोबारा शुरू कर दिया गया। एयर इंडिया के प्रवक्ता जीपी राव ने बताया कि रविवार को लंदन से नई दिल्ली उड़ान के दौरान विमान के ट्रांसपोंडर में खराबी आ गई थी।

    नई दिल्ली। एयर इंडिया के एक ड्रीमलाइनर विमान को इस सप्ताह संचार संबंधी दिक्कतों के बाद वापस लंदन लौटना पड़ा। हालांकि गड़बड़ी ठीक किए जाने के बाद इसका परिचालन दोबारा शुरू कर दिया गया।

    एयर इंडिया के प्रवक्ता जीपी राव ने बताया कि रविवार को लंदन से नई दिल्ली उड़ान के दौरान विमान के ट्रांसपोंडर में खराबी आ गई थी। इसमें सुरक्षा को लेकर कोई चिंता वाली बात नहीं थी। गड़बड़ी को इंजीनियरों ने ठीक कर दिया। सोमवार से इसका दोबारा परिचालन शुरू हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि इससे पहले भी एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान में तकनीकी खराबी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। पिछले वर्ष एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान के पहिये से चिंगारी निकलने, खिड़की के शीशों में दरार आने व उड़ान के दौरान एक बॉडी पैनल के गिरने की घटना हुई थी।

    दो वर्ष पहले बोइंग विमान निर्माता कंपनी ने 787 ड्रीमलाइनर लांच किए थे। लेकिन उसके बाद से ही इसमें गड़बड़ी का सिलसिला शुरू हो गया। विमान में बैट्री संबंधी गड़बड़ी के चलते पिछले साल पूरी दुनिया में कुछ समय के लिए इसके परिचालन को रोक दिया गया था।

    पढ़ें: उड़ान के दौरान गिरा ड्रीमलाइनर का पैनल

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner