Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काला धन मामला : लिस्ट के 627 में से 289 खातों में जीरो बैलेंस

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Thu, 30 Oct 2014 04:15 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट को बुधवार को जो 627 नामों की लिस्ट सौंपी गई है उसमें से 289 बैंक खातों में एक भी पैसा नहीं है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। काला धन मामला में एक नया खुलासा हुआ है। नए खुलासे के तहत सुप्रीम कोर्ट को बुधवार को जो 627 नामों की लिस्ट सौंपी गई है उसमें से 289 बैंक खातों में एक भी पैसा नहीं है। यानि इनमें जो भी पैसा पड़ा था, उसे पहले ही निकाल लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी न्यूज ने काले धन पर बनी एसआईटी के प्रमुख एमबी शाह के हवाले से खबर दी है कि सुप्रीम कोर्ट को सौंपी गई लिस्ट में शामिल 627 लोगों में से 615 व्यक्तिगत खाते हैं। जबकि 13 कॉर्पोरेट्स व ट्रस्ट के खाते हैं। शाह ने ही खुलासा किया है कि इनमें से 289 खातों में जीरो बैलेंस है।

    पढ़ें : सरकार की जांच ढकोसला नहीं : एसआइटी प्रमुख

    पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट को सरकार ने सौंपे 627 काले कुबेरों के नाम