काला धन मामला : लिस्ट के 627 में से 289 खातों में जीरो बैलेंस
सुप्रीम कोर्ट को बुधवार को जो 627 नामों की लिस्ट सौंपी गई है उसमें से 289 बैंक खातों में एक भी पैसा नहीं है।
नई दिल्ली। काला धन मामला में एक नया खुलासा हुआ है। नए खुलासे के तहत सुप्रीम कोर्ट को बुधवार को जो 627 नामों की लिस्ट सौंपी गई है उसमें से 289 बैंक खातों में एक भी पैसा नहीं है। यानि इनमें जो भी पैसा पड़ा था, उसे पहले ही निकाल लिया गया है।
जी न्यूज ने काले धन पर बनी एसआईटी के प्रमुख एमबी शाह के हवाले से खबर दी है कि सुप्रीम कोर्ट को सौंपी गई लिस्ट में शामिल 627 लोगों में से 615 व्यक्तिगत खाते हैं। जबकि 13 कॉर्पोरेट्स व ट्रस्ट के खाते हैं। शाह ने ही खुलासा किया है कि इनमें से 289 खातों में जीरो बैलेंस है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।