विपक्ष की मानसिकता से बाहर आए भाजपा
भाजपा की सहयोगी शिव सेना ने उस पर तीखा हमला बोला है। शिवसेना ने भाजपा से 'विपक्ष' की मानसिकता से बाहर आने और महाराष्ट्र में मजबूत नेतृत्व प्रदान करने को कहा है। उसने कहा कि सीमा पर जारी हालात को देखते हुए वह आंखें बंद कर नहीं रह सकती।
मुंबई। भाजपा की सहयोगी शिव सेना ने उस पर तीखा हमला बोला है। शिवसेना ने भाजपा से 'विपक्ष' की मानसिकता से बाहर आने और महाराष्ट्र में मजबूत नेतृत्व प्रदान करने को कहा है। उसने कहा कि सीमा पर जारी हालात को देखते हुए वह आंखें बंद कर नहीं रह सकती।
शिव सेना ने सोमवार को पार्टी मुखपत्र 'सामना' में प्रकाशित संपादकीय में कहा कि कुछ लोग जब अपनी आंखें खोलते हैं, तब सीमा विवाद और बार-बार पाकिस्तान के धोखा को देखते हैं। जो लोग राष्ट्रवादी हैं और जिनके पास देशभक्ति की आंख है, वही इसे देख सकते हैं।
शिव सेना ने कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जो केवल नाले देखते हैं। अगर इस बात को लेकर मतदान कराया जाए कि नाला महत्वपूर्ण है या पाकिस्तान का आक्रमण, तो लोग देशभक्ति और राष्ट्रवाद को चुनेंगे। दरअसल, शिव सेना और भाजपा के बीच वाकयुद्ध तब शुरू हुआ जब शनिवार को भाजपा नेता आशीष शेलर ने सलाह दी कि भाजपा को अंतरराष्ट्रीय मामलों की बजाय मुंबई में नगरनिगम के मसलों पर ध्यान देना चाहिए। शिव सेना ने कहा कि अगर वर्तमान सरकार विपक्ष की अपनी मानसिकता ने बाहर नहीं आती और राज्य को मजबूत नेतृत्व प्रदान नहीं करती, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।