Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वे में आप की जीत पर भाजपा बोली, जनता देगी जवाब

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Fri, 06 Feb 2015 11:51 AM (IST)

    भाजपा के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आम आदमी पार्टी को बढ़त दिए जाने वाले सर्वे पर हमला करते हुए कहा कि पहले भी कुछ लोगों ने कयास लगाए थे क‍ि हम चुनाव नहीं जीतेंगे लेकिन जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत देकर उन्‍हें जवाब दे

    नई दिल्ली।भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत वाले सर्वे पर हमला करते हुए कहा कि पहले भी कुछ लोगों ने कयास लगाए थे कि हम चुनाव नहीं जीतेंगे लेकिन जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत देकर उन्हें जवाब दे दिया। दिल्ली चुनाव में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी द्वारा कही जाने वाली बातें जिन्हें महज सपना लगती थी, सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री ने उसे साकार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गडकरी ने कहा कि मैं इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली में किरण बेदी मिलकर डबल इंजन की तरह काम करेंगे।

    गडकरी ने शुक्रवार को यह पूछे जाने पर कि क्या दिल्ली चुनाव मोदी सरकार के कामकाज को लेकर जनमत संग्रह है? उन्होंने कहा, चुनाव विकास, महंगाई दर को शून्य पर लाने और मूल्य वृद्धि के खिलाफ कोई विरोध प्रदर्शन न होने को लेकर लड़ा जा रहा है।

    पार्टी एक सामूहिक दायित्व के साथ चुनाव लड़ती है। सभी कार्यकर्ताओं का अपना-अपना दायित्व होता है।पार्टी ने किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश किया है, जो कि एक ईमानदार और प्रशासनिक अनुभव रखने वाली महिला हैं। वह बेहतर तरीके से नेतृत्व कर सकती हैं।

    भाजपा नेता ने आप पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके पास दिल्ली का भाग्य बदलने की क्षमता नहीं है। उनके नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। उनकी विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह है।

    पढ़ें : निस्वार्थ भाव से काम करें, फल ईश्वर पर छोड़ दें : केजरीवाल

    पढ़ें : अब भगवान के दर पहुंचे किरण, केजरीवाल