Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा संसदीय दल की बैठक में महत्वपूर्ण बिलों पर हुई चर्चा

    By Edited By:
    Updated: Tue, 22 Jul 2014 01:01 PM (IST)

    ब्रिक्स सम्मेलन से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार पार्टी बैठक में शामिल हुए। बैठक में संसद में पेश किए गए कई महत्वपूर्ण बिलों पर चर्चा हुई। हालांकि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिल्कुल शांत रहे।

    नई दिल्ली। ब्रिक्स सम्मेलन से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार पार्टी बैठक में शामिल हुए। बैठक में संसद में पेश किए गए कई महत्वपूर्ण बिलों पर चर्चा हुई। हालांकि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिल्कुल शांत रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजाप संसदीय दल की बैठक को लेकर पार्टी के भीतर ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि नरेंद्र मोदी नेताओं को कामयाबी का मंत्र देंगे। लेकिन सूत्रों की मानें तो लगभग एक घंटे तक चली बैठक में नरेंद्र मोदी कुछ भी नहीं बोले।

    वहीं बैठक खत्म होने के बाद भाजपा उपाध्यक्ष और पार्टी प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने संसद में पेश किए गए सभी बिलों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अपने सभी सांसदों को स्पीकर सुमित्रा महाजन की बात पर ध्यान देने की नसीहत दी। उन्होंने सांसदों से कहा कि प्रश्न काल के स्थगन के लिए विपक्ष की ओर से लाए गए स्थगन प्रस्ताव का वे समर्थन ना करें।

    इस बात की जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता नकवी ने कहा कि सरकार की ओर से पेश बजट लोकसभा से पास हो गया है, जबकि अब इसके राज्यसभा से भी पास होने की उम्मीद है।

    पढ़ें: मोदी के चलते भारतीय नौका लौटाने पर राजी हुआ था पाक

    पढ़ें: परमाणु क्षमता का मानवीय चेहरा पेश करे भारत : मोदी