घरेलू हिंसा में फंसे सोमनाथ, पत्न्ाी को दिल्ली पुलिस ने दी सुरक्षा
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एक-एक कर विवादों में घिरते जा रहे हैं। पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तारी के बाद पार्टी विधायक सोमनाथ भारती घरेलू हिंसा मामले में फंस गए हैं। पत्नी लिपिका मित्रा ने उनके ऊपर मारपीट का आरोप लगाया है।

नई दिल्ली। घरेलू हिंसा के आरोप में घिरे आम आदम पार्टी के नेता सोमनाथ भारती के खिलाफ गुरुवार को महिला संगठनों एवं राजनीतिक दलों ने एक नया मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार की सुबह भाजपा की महिला मोर्चा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल के घर का घेराव किया और अाप नेता सोमनाथ भारती की कार काे भी घेर लिया।
केजरीवाल और सोमनाथ को काला झंडा भी दिखाया गया। इस बीच वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजय माकन ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली अब महिलाओं के लिए महफूज नहीं है। उन्होंने कहा कि मौजूदा दिल्ली सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।
इस बीच दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि सोमनाथ भारती की पत्नी लिपिका की हिफाजत की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की है। उनको सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।
उधर, गुरुवार की सुबह आप नेता सोमनाथ भारती ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से मुलाकात की। कयास लगाया जा रहा है कि सोमनाथ ने अरिवंद केजरीवाल को सारे पहलुओं की जानकारी दी और आगे की रणनीति के बारे में बात की । सोमनाथ जब घर से निकल रहे थे तभी कई महिला संगठनों ने उनकी कार को घेर लिया और उन्हें भी काले झंडे दिखाए गए।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एक-एक कर विवादों में घिरते जा रहे हैं। पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तारी के बाद पार्टी विधायक सोमनाथ भारती घरेलू हिंसा मामले में फंस गए हैं। पत्नी लिपिका मित्रा ने उनके ऊपर मारपीट का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर भाजपा महिला मोर्चा आज भारती के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी करेगी।
इसकी शिकायत उन्होंने बुधवार को दिल्ली महिला आयोग और दिल्ली पुलिस से की। महिला आयोग ने भारती को नोटिस जारी करते हुए 26 जून को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है। आप सरकार के पिछले 49 दिनों के कार्यकाल में कानून मंत्री के रूप में भी सोमनाथ भारती काफी विवादित रहे थे।
पत्नी चाहती है मां को छोड़ दूं : भारती
सोमनाथ भारती ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि पत्नी के साथ शर्तों पर रहना मुमकिन नहीं है। अगर वह तलाक के लिए तैयार हैं तो उन्हें भी कोई आपत्ति नहीं होगी। पत्नी ने साथ रहने के लिए दो शर्तें रखीं थी। पहला, मां को छोड़ दूं और दूसरा राजनीति से किनारा कर लूं। लेकिन दोनों शर्तें मानना मुमकिन नहीं। मां बुजुर्ग हैं, उन्हें छोडऩा संभव नहीं।
बच्चों पर पड़ रहा था प्रभाव
आयोग में शिकायत दर्ज कराने पहुंची लिपिका ने कहा कि मैं मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त हो रही थी और इसका प्रभाव बच्चों पर भी पड़ रहा था। मेरी चार साल की बेटी रात में डर कर उठ जाती थी और कहती थी, पापा मम्मी को मत मारो। भारती से मैंने आठ दिसंबर, 2010 में प्रेम विवाह किया था। भारती शादी से पहले भी मारपीट करते थे, लेकिन मैं चुप होकर सब सहती रही। शादी के बाद मारपीट की शिकायत 2011 में द्वारका थाने में की, लेकिन सोमनाथ भारती ने अपनी इज्जत प्रतिष्ठा का हवाला देते हुए समझौता कर लिया।
शरीर पर आज भी मौजूद निशान
लिपिका ने कहा कि वह चाहते हैं कि मुझे मारे, गाली दें, जो चाहें करें लेकिन मैं उसका जवाब न दूं और सब कुछ सहती रहूं। मेरे शरीर पर आज भी मारपीट के निशान हैं। गत 28 मई को जब उन्होंने मेरी बेटी के सामने मुझे मारा तो मैंने महसूस किया कि अब इस शादी में कुछ नहीं बचा है और अंतत: मैंने अलग रहने का फैसला किया। मैं अपने आत्मसम्मान के साथ जीना चाहती हूं और इस व्यक्ति से अलगाव चाहती हूं।
मुझे कुत्ते से कटवाया
सोमनाथ भारती की पत्नी ने आरोप लगाया कि पहली बार गर्भवती थी तो मुझे मारा। फिर जब मैं दूसरी बार गर्भवती हुई तो उन्होंने मुझे कुत्ते से कटवाया था। मैं न्याय चाहती हूं, इसलिए यहां पर आई। आज तक मैं इस पर चुप थी। लेकिन अब मैं चुप नहीं रह सकती।
'लिपिका ने पहले भी शिकायत की थी, लेकिन उनको समझा लिया गया था। उन्होंने हमसे बताया कि सोमनाथ भारती गाली देते हैं और बच्चों के सामने भी मारपीट कर रहे हैं। अभी हाल ही में वह मारपीट करके बाहर गए हैं। हमने 26 जून को उनको बुलाने के लिए नोटिस दिया है।
- बरखा सिंह, अध्यक्ष, दिल्ली महिला आयोग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।