शत्रुघ्न ने मोदी के 'मन की बात' पर साधा निशाना
लगातार बागी तेवर दिखा रहे वरिष्ठ भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम 'मन की बात' पर निशाना साधा है। उन्होंने ...और पढ़ें

कोलकाता: लगातार बागी तेवर दिखा रहे वरिष्ठ भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम 'मन की बात' पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा -'अपने 'दिल की बात' कहने की वजह से ही मैं दूसरे राजनीतिज्ञों से अलग हूं पर यह आदत कभी-कभी मेरे लिए बहुत महंगी साबित हो जाती है।
मैं 'मन की बात' नहीं करता हूं। यह कोई और करता है। मैं 'दिल की बात' करता हूं। जो मैं महसूस करता हूं वही कहता हूं। कभी-कभी बहुत भावुक हो जाता है और फिर बाद में महसूस करता हूं कि मैं राजनीति के लिए नहीं बना हूं।'
रविवार को एक कार्यक्रम में कोलकाता आए सिन्हा ने कहा कि जीवन में एक समय ऐसा आया था जब मैंने राजनीति छोड़ने का मन बना लिया था पर उस समय मेरे मार्गदर्शक लालकृष्ण आडवाणी ने मुझे ऐसा न करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि राजनीति में लोग पहले आपको नजरअंदाज करेंगे। फिर आपका मजाक उड़ाएंगे, फिर आपसे लड़ेंगे और तब आप उनसे जीत जाएंगे। गौरतलब है कि ऑल इंडिया रेडियो पर 'मन की बात' नाम से प्रधानमंत्री का एक कार्यक्रम प्रसारित होता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।