Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप विधायकों को फर्जी कॉल: भाजपा ने दर्ज कराई शिकायत

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Thu, 02 Apr 2015 05:57 AM (IST)

    फर्जी फोन कॉल के जरिए अपने ही विधायकों को रिश्‍वत की पेशकश के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए मामले की जांच की मांग की है। मालूम हो कि आप के पूर्व विधायक राजेश गर्ग ने आरोप

    नई दिल्ली। फर्जी फोन कॉल के जरिए अपने ही विधायकों को रिश्वत की पेशकश के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए मामले की जांच की मांग की है। मालूम हो कि आप के पूर्व विधायक राजेश गर्ग ने आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल अपने ही पार्टी विधायकों को रिश्वत लेकर भाजपा का समर्थन करने के लिए फोन करवाते थे जिससे कि भाजपा की बदनामी हो और उन्हें उस पर हमला करने का मौका मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता अश्वनी उपाध्याय ने पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी को लिखित शिकायत कर इस मामले की पूरी तहकीकात करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इसके पीछे जो भी हैं उन्हें कानून के मुताबिक सजा मिलनी चाहिए।

    उपाध्याय ने अपनी शिकायत में कहा कि यह खबर जानकार मैं स्तब्ध हूं कि आम आदमी पार्टी ने भाजपा को बदनाम करने के लिए ऐसी गिरी हुई हरकत की। गौरतलब है कि 2013 में इस्तीफा देने के बाद केजरीवाल ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव की मांग की थी।

    लेकिन उपराज्यपाल द्वारा एक बार फिर भाजपा को सरकार बनाने का मौका दिए जाने की संभावना को देखते हुए आप के कई विधायकों के पास कथित फोन कॉल्स अा रहे थे जिसमें भाजपा के बड़े नेताओं का नाम लेकर कहा जा रहा था कि अगर वह भाजपा का समर्थन करेंगे तो उन्हें 10 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। यह आरोप उस समय स्वयं केजरीवाल ने भाजपा पर लगाए थे।

    गर्ग ने मंगलवार को कहा कि कॉल मेरे पास भी आए थे। मैंने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। लेकिन बाद में मुझे आप नेता संजय सिंह ने मामले को आगे न बढ़ाने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि मैंने इसकी शिकायत जब केजरीवाल से की तो वह केवल मुस्कुराकर रह गए।

    भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच जांच होनी चाहिए और जो भी इसके पीछे हैं उन्हें कानून के दायरे में लाया जाना चाहिए।

    पढ़ें : गर्ग का खुलासा, विधायकों को फर्जी फोन कराते थे केजरीवाल

    पढ़ें : केजरीवाल का स्टिंग करने वाले पूर्व विधायक गर्ग को मिली धमकी