Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप' से डरने की कोई वजह नहीं: अमित शाह

    By Edited By:
    Updated: Sat, 11 Jan 2014 05:12 PM (IST)

    लखनऊ [जाब्यू]। भाजपा की चुनावी तैयारी पर आम आदमी पार्टी का डर हावी होने से इन्कार करते हुए प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने गत विधानसभा चुनाव के परिणामों का हवाला दिया। उनका कहना था कि 72 प्रतिशत सीटों पर भाजपाई काबिज हुए। तीन प्रदेशों में भाजपा आगे रही। ऐसे में आप से डरने की कोई वजह नजर नहीं आती। उन्होंने किसी छोटे से छोट

    Hero Image

    लखनऊ [जाब्यू]। भाजपा की चुनावी तैयारी पर आम आदमी पार्टी का डर हावी होने से इन्कार करते हुए प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने गत विधानसभा चुनाव के परिणामों का हवाला दिया। उनका कहना था कि 72 प्रतिशत सीटों पर भाजपाई काबिज हुए। तीन प्रदेशों में भाजपा आगे रही। ऐसे में आप से डरने की कोई वजह नजर नहीं आती। उन्होंने किसी छोटे से छोटे प्रतिद्वंद्वी को कमजोर मानने को उचित नहीं बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में तीन दिन मैराथन बैठकें करने के बाद राष्ट्रीय महासचिव शाह आत्मविश्वास भरे दिखे। दागियों को टिकट देने से इन्कार करते हुए अमित शाह ने कहा कि ऐसे चेहरे सबकी निगाह में है। उन्हें तलाशने में कोई परेशानी नहीं होगी। वंशवाद के सवाल पर उन्होंने घुमा फिराकर जवाब दिया। उनका कहना था, कांग्रेस का वंशवाद अलग तरह का है। वहां एक परिवार विशेष को छोड़कर कोई भी राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बन सकता। भाजपा में ऐसा नहीं है, यदि कोई सक्रिय कार्यकर्ता है तो उसे वंशवाद के नाम पर काटा भी नही जा सकता।

    पढ़ें : आप का 'मैं अभी आम आदमी' अभियान शुरू, जानिए कैसे लें सदस्यता

    लखनऊ की रैली में जुटेगे 15 लाख लोग :

    शाह ने क्षेत्रीय विजय शंखनाद रैलियों की श्रृंखला में गोरखपुर व मेरठ क्षेत्र की रैलियों की जानकारी दी। 23 जनवरी को गोरखपुर में तथा दो फरवरी को मेरठ में आयोजित रैली में भी रिकार्ड भीड़ का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी राजनैतिक रैली लखनऊ में होगी। जिसमें 15 लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटेगी। कांशीराम स्मृति उपवन में दो मार्च को होने वाली रैली में बूथ स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे।

    सभी 80 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे :

    अमित शाह ने प्रदेश मे किसी भी दल से गठबंधन न करने की जानकारी देते हुए बताया कि सभी 80 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ा जाएगा। नरेंद्र मोदी कहां से चुनाव लडेंगे यह अभी तय नहीं हुआ। संसदीय बोर्ड की बैठक में इसका फैसला होगा। सैफई महोत्सव व मंत्रियों के विदेश दौरे जैसे विवादित सवालों पर टिप्पणी करने से बचते हुए शाह ने मुजफ्फरनगर दंगों में तुष्टिकरण की नीति अपनाने का राजधर्म के विरुद्ध बताया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर