Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव में हिंदुत्व का नाम न ले भाजपा : निश्चलानंद

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Thu, 14 May 2015 04:39 AM (IST)

    जगन्नाथपुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने कहा कि यदि भारत के प्रधानमंत्री का मनोबल प्रथम गृहमंत्री सरदार पटेल जैसा मजबूत है, तो अयोध्या में रामलला जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हो सकता है।

    भोपाल। जगन्नाथपुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने कहा कि यदि भारत के प्रधानमंत्री का मनोबल प्रथम गृहमंत्री सरदार पटेल जैसा मजबूत है, तो अयोध्या में रामलला जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हो सकता है।

    पटेल ने सोमनाथ मंदिर का निर्माण कराया था। वहां के मुस्लिम परिवारों को स्नेहपूर्वक अन्य स्थान पर बसाया था। उनकी दूरदर्शिता से न तो रक्त बहा, न ही विवाद हुआ और मंदिर भी बन गया।

    भाजपा हिंदुत्व के बल पर ही सत्ता में आई और यदि उसे अदालत और मुस्लिम तंत्र के भरोसे रहना है, तो वह चुनाव के समय हिंदुत्व का नाम न ले। मालूम हो कि हाल ही में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि मामला अदालत में है और राज्यसभा में बहुमत नहीं है, इसलिए राम मंदिर निर्माण नहीं हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिवसीय भोपाल प्रवास पर आए शंकराचार्य ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि यह सत्ता लोलुपता की पराकाष्ठा है। सदियों से वाल्मीकि रामायण, महाभारत सहित विभिन्न पुराणों ग्रंथों में अयोध्या में रामलला जन्म भूमि होने का इतिहास है।

    जिस तरह मक्का मदीना में कोई अन्य उपासना स्थल देखना नहीं चाहते उसी तरह अयोध्या राममंदिर के पास अन्य समाज का उपसना स्थल न हो।