Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी के बाद शाह की पाठशाला में भाजपा सीएम

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Sun, 07 Dec 2014 09:26 PM (IST)

    योजना आयोग के पुनर्गठन के लिए बुलाई गई प्रधानमंत्री की बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के मुख्यमंत्रियों के साथ अलग से बैठक की। भाजपा अध ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। योजना आयोग के पुनर्गठन के लिए बुलाई गई प्रधानमंत्री की बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के मुख्यमंत्रियों के साथ अलग से बैठक की। भाजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्रियों को प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत हर परिवार में एक बैंक खाता खोलना सुनिश्चित कराने से लेकर पार्टी की सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए विशेष प्रयास करने को कहा। इस दौरान तीन नए मुख्यमंत्रियों महाराष्ट्र के देवेंद्र फड़नवीस, हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर और गोवा के लक्ष्मीकांत पार्सेकर को सम्मानित किया गया। फड़नवीस और खट्टर विधानसभा में पार्टी की जीत के बाद मुख्यमंत्री बने थे, वहीं पार्सेकर ने मनोहर पार्रिकर के रक्षा मंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री की शपथ ली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार अमित शाह के आवास पर हुई बैठक में प्रधानमंत्री जन-धन योजना, सदस्यता अभियान, सुशासन और स्वच्छता अभियान पर विशेष चर्चा हुई। पार्टी अध्यक्ष ने भाजपा शासित राज्यों में प्रधानमंत्री जन-धन योजना की सौ फीसद सफलता सुनिश्चित करने को कहा। उनका कहना था कि इन राज्यों में हर परिवार में कम-से-कम एक खाता होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनाने के लिए मुख्यमंत्रियों को अपने-अपने राज्यों में विशेष ध्यान देना चाहिए। विशेष सदस्यता अभियान के तहत भाजपा ने अगले साल 31 मार्च तक 10 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। फिलहाल दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी पीपुल्स पार्टी आफ चाइना है, जिसके आठ करोड़ सदस्य हैं।

    अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में पूरी तैयारी के साथ मनाने के लिए कहा। शाह का कहना था कि इस दिन राज्यों में सुशासन संवाद जैसे विषयों पर जगह-जगह संवाद और परिचर्चा का आयोजन किया जा सकता है। इसके साथ ही सुशासन के लिए राज्य सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को भी इस दिन प्रचारित प्रसारित किया जाना चाहिए।

    भाजपा अध्यक्ष ने वाजपेयी के जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने पर भी जोर दिया। उनके अनुसार इस दिन ऊपर से नीचे तक पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों को स्वच्छता अभियान में भाग लेना चाहिए और कम-से-कम दो घंटे का समय स्वच्छता के लिए देना चाहिए। सूत्रों के अनुसार इसके अलावा बैठक में कुछ अन्य संगठनात्मक मुद्दों पर भी चर्चा हुई, लेकिन उन्होंने इस बारे में विस्तार से बताने से इंकार कर दिया।

    पढ़ेंः योजना आयोग में बदलाव का वक्त: पीएम

    पढ़ेंः कांग्रेस ने ट्विटर के जरिये मोदी सरकार पर हमला बोला