टीआरपी के लिए कुछ भी बोल सकते हैं राहुल गांधी : भाजपा
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने सीधे सीधे शब्दों में कहा कि राहुल की मनोदशा बताती है कि वह अटेंशन सीकिंग डिसार्डर से ग्रस्त हो गए हैं
नई दिल्ली, (जागरण ब्यूरो)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की राजनीतिक ताकत और सोच पर सवाल उठाती रही भाजपा ने अब उनकी मानसिक स्थिति पर भी आशंका जताई है। राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर पाकिस्तान की तरह ही धर्म और जाति के आधार देश को बांटने के आरोप पर तीखी आपत्ति जताते हुए कहा कि राहुल को ईलाज की जरूरत बताई है।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने सीधे सीधे शब्दों में कहा कि राहुल की मनोदशा बताती है कि वह अटेंशन सीकिंग डिसार्डर से ग्रस्त हो गए हैं। टीआरपी के लिए वह कुछ भी बोल और कर सकते हैं। श्रीकांत ने कहा कि 48 वर्ष की आयु में अगर राहुल की यह हालत है तो निश्चित तौर पर उन्हें स्वास्थ्यलाभ की जरूरत है।
प्रधानमंत्री पर राजनाथ पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए श्रीकांत ने कहा कि देश को बांटने का इतिहास कांग्रेस पार्टी का रहा है। भारत आतंक के गढ़ पाकिस्तान को अलग थलग करने में जुटा है लेकिन राहुल पाकिस्तान को संजीवनी दे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।