Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-पेमेंट और ई एग्रीकल्चर में सहयोग करेगा गेट्स फाउंडेशन

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 17 Nov 2016 08:13 PM (IST)

    गेट्स ने प्रसाद के साथ चली आधे घंटे की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि भारत में डिजिटल प्लेटफार्म की अपार संभावनाएं हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली, (जागरण ब्यूरो)। दुनिया की जानी मानी आइटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने गुरुवार को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की। गेट्स ने प्रसाद के साथ वार्ता के दौरान भारत में गरीबों को डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़ने, स्वास्थ्य के क्षेत्र में आइटी के इस्तेमाल, ई-एग्रीकल्चर और ई-पेमेंट के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेट्स ने प्रसाद के साथ चली आधे घंटे की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि भारत में डिजिटल प्लेटफार्म की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने पेमेंट बैंक और पेमेंट ढांचागत सुविधाओं में निवेश किया है। ऐसे में यह जरूरी है कि अब इसके लिए एप्लीकेशंस तैयार किए जाएं।

    गेट्स ने कहा कि बिल एंड मेलिंदा गेट्स फाउंडेशन हैल्थ एप्लीकेशंस, एग्रीकल्चर एप्लीकेशंस के क्षेत्र में काम करने को प्रतिबद्ध है। इसलिए आइटी मंत्रालय के साथ उनके संबंध बेहद महत्वपूर्ण हैं।

    उल्लेखनीय है कि गेट्स प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर भारत में 'ट्रांसफॉर्मिग इंडिया' लेक्चर सीरिज के तहत नीति आयोग में व्याख्यान देने आए हैं। बुधवार को उन्होंने व्याख्यान दिया। यह पूछे जाने पर कि वह सरकार के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में कैसे सहयोग करेंगे तो उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य रिकार्ड से लेकर अस्पतालों मंे सक्षमता बढ़ाने के लिए सहयोग किया जा सकता है। प्रसाद ने कहा कि गेट्स ने ई-पेमेंट और ई-एग्रीकल्चर के क्षेत्र में सहयोग की इच्छा प्रकट की है और इन क्षेत्रों के संबंध में अपने विचार प्रकट किए हैं। साथ ही आधार तथा आधार बेस्ड पेमेंट स्टिम के बारे में भी चर्चा हुई है।

    वेल्डर के IITian बेटे का कमाल, माइक्रोसॉफ्ट ने अॉफर की 1.2 करोड़ की जॉब