जीतन राम मांझी ने फिर दिया बेतुका बयान
अपने सीएम बनने पर मांझी बोले, भगवान ने मेरी तपस्या से खुश होकर नीतीश कुमार का दिमाग बदला और मैं मुख्यमंत्री बन गया।
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एक बार फिर बेतूका बयान देकर चर्चा में आ गए। एक कार्यक्रम में उन्होंने शराब पीने की वकालत तक कर डाली।
मांझी ने कहा, कोई दलित दिनभर काम करके घर लौटता है और रात में खाना खाने के बाद थोड़ी शराब पी लेता है तो मैं इसे गलत नहीं मानता हूं।
सरकार बनाने को आबादी बढ़ाएं दलित: मांझी
अपने सीएम बनने पर मांझी बोले, भगवान ने मेरी तपस्या से खुश होकर नीतीश कुमार का दिमाग बदला और मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंच गया।
यह पहली बार नहीं है जब मांझी ने ऐसा विवादित बयान दिया है। इससे पहले उन्होंने कहा था, नीतीश कुमार के राज में रिश्वतखोरी नहीं रूकी है। मैंंने भी एक बार रिश्वत दी थी।
छोटे व्यापारियों का कालाबाजारी करना गुनाह नहीं
एक अन्य मौके पर उन्होंने कहा था, चूहों का खाना बुरा नहीं है। मैं भी खाता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।