Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत माता की जय', के लिए संविधान में हो संशोधनः बाबा रामदेव

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 24 Mar 2016 08:59 PM (IST)

    योग गुरू बाबा रामदेव कई मौके पर अपने बयान को लेकर चर्चा में रहते है।

    वड़ोदरा। योग गुरू बाबा रामदेव कई मौके पर अपने बयान को लेकर चर्चा में रहते है। हाल में सबसे सरगर्म मुद्दा है, एआईएमआईएम के नेता ओवैसी के द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान का, जिसमें उन्होंने भारत माता की जय बोलने से इनकार किया था। उनका कहना था कि संविधान उन्हें इसके लिए बाध्य नहीं करता। रामदेव ने इस संबंध में कहा कि संविधान में संशोधन करके 'भारत माता की जय' के नारे को अनिवार्य कर देना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही रामदेव ने कहा कि गौ-हत्या पर भी प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए ताकि देश में सांप्रदायिक समन्वय बना रहे। उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री से अपील की और यह उम्मीद भी जताई कि प्रधानमंत्री की ओर से उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। इतिहास के हवाले से उनका कहना था कि 18वीं शताब्दी तक देश में इस तरह का कोई प्रचलन नहीं था। मुगल शासक औरंगज़ेब ने भी अपने शासन में गौ-हत्या पर प्रतिबंध लगा रखा था।

    इसके अलावा रामदेव ने कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की भी खिंचाई की। रामदेव ने थरूर पर, जेएनयू मामले में राजद्रोह के आरोपी छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की शहीद भगत सिंह से तुलना करने पर निशाना साधा।

    अमित शाह और रामदेव के इशारे पर हुई बगावत