Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू एवं कश्मीर में बारिश और बर्फबारी के बीच जारी है सर्दी का सितम

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jan 2016 05:48 PM (IST)

    जम्मू एवं कश्मीर में सर्दी का सितम जारी है। सात जनवरी को गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट का तापमान शून्य सेे भी नीचे माइनस 11.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गयाा।

    श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में सर्दी का सितम जारी है। सात जनवरी को गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट का तापमान शून्य सेे भी नीचे माइनस 11.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गयाा। रिसॉर्ट का यह तापमान रात के वक्त रिकॉर्ड किया गया, माना जा रहा है खुले आसमान के नीचे होने की वजह से स्की रिसॉर्ट के तापमान में इस तरह की गिरावट देखने को मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में तापमान अब भी शून्य से ऊपर है। लेकिन आने वाले दिनों में यह तस्वीर बदल सकती है। मौसम विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक जम्मू एवं कश्मीर में रुक-रुक कर हो रही बारिश व बर्फबारी की वजह से हाल के दिनों में राज्य के लोगों को कड़कड़ाती ठंड से राहत मिली है। कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

    मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में लद्दाख क्षेत्र के दूरदराज वाले इलाकों में बारिश एवं बर्फबारी की संभावना जताई है। कश्मीर घाटी के लोकप्रिय पर्यटन स्थल गुलमर्ग में हुए हिमपात के बाद क्षेत्र में तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तक दर्ज किया गया है। लद्दाख क्षेत्र के करगिल कस्बे में न्यूनतम तापमान शून्य से 10.4 डिग्री और लेह कस्बे में शून्य से 7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।