Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अश्लील बातें की, गलत तरीके से छुआ...', बेंगलुरु में महिला ने पुलिस को बताई रैपिडो ड्राइवर की करतूत

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 12:59 PM (IST)

    बेंगलुरु में एक महिला ने रैपिडो ड्राइवर पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। महिला के अनुसार ऑटो ड्राइवर ने घर जाते समय उसके साथ बदसलूकी की और जबरदस्ती करने की कोशिश की। पीड़िता ने ऑटो से कूदकर अपनी जान बचाई। रैपिडो कंपनी ने ड्राइवर को निलंबित कर दिया है और जांच में सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    बेंगलुरु में महिला ने रैपिडो ड्राइवर पर लगाए गंभीर आरोप। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने रैपिडो ड्राइवर पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया है। महिला के अनुसार, घर जाते हुए रास्ते में ऑटो ड्राइवर ने उसके साथ न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि जबरदस्ती करने की भी कोशिश की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला का आरोप है कि रास्ते में ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने महिला को गलत तरीके से छुआ और अजीबोगरीब बातें करने लगा। पीड़िता ने किसी तरह ऑटो से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई।

    पीड़िता ने सुनाई आपबीती

    यह मामला बेंगलुरु के कुमारास्वामी लेआउट के पास दयानंद सागर कॉलेज की है। 8 सितंबर की शाम लगभग 4:30 बजे महिला ने घर जाने के लिए रैपिडो से ऑटो बुक किया। आरोपी ड्राइवर का नाम हनुमानथप्पा तलवार था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रास्ते में ऑटो ड्राइवर उससे अश्लील बातें करने लगा। ऑटो ड्राइवर ने महिला से कहा कि आप किसी फिल्म की हिरोइन लग रही हो।

    यही नहीं, ऑटो ड्राइवर ने यह कहते हुए महिला का माथा छुआ कि कहीं आपको बुखार तो नहीं है। इसके बाद उसने महिला के चेस्ट पर हाथ लगाया और उसे प्रताड़ित करने की कोशिश की। जब महिला ने ऑटो से भागने की कोशिश की, तो वो जबरन उसे रोने लगा। इसपर पीड़िता ड्राइवर को धक्का देकर ऑटो से बाहर कूदी और किसी तरह जान बचाकर घर पहुंची।

    रैपिडो कंपनी ने दिया बयान

    पीड़िता ने घर पहुंचकर अपनी मां को आपबीती सुनाई, जिसके बाद उसकी मां ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं रैपिडो कंपनी ने भी बयान जारी करते हुए ड्राइवर के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

    रैपिडो ने कहा, "हमने ड्राइवर को निलंबित करते हुए ब्लैकलिस्ट कर दिया है। हम जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। हमारे पैसेंजर्स का भरोसा और सुरक्षा हमारे लिए सबसे जरूरी है। इसके खिलाफ कोई भी कदम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"

    यह भी पढ़ें- रॉबिन उथप्पा के बाद Yuvraj Singh को ED ने भेजा नोटिस, ऑनलाइन बेटिंग ऐप में पूछताछ के लिए बुलाया