बेलारुस के राष्ट्रपति आज पहुंचेंगे दिल्ली, कई मुद्दों पर समझौतों के आसार
बेलारुस के राष्ट्रपति एलेक्सेंडर लुकाशेंको का आज रात दिल्ली के पालम एयरफोर्स स्टेशन पहुंचने का कार्यक्रम है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली (जेएनएन)। बेलारुस के राष्ट्रपति एलेक्सेंडर लुकाशेंको आज भारत दौरे पर आ रहे हैं। एलेक्सेंडर लुकाशेंको का आज रात दिल्ली के पालम एयरफोर्स स्टेशन पहुंचने का कार्यक्रम है। हालांकि उनका आधिकारिक दौरा मंगलवार से शुरु होगा। मंगलवार को सुबह राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वो करीब साढ़े नौ बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पर जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का बेलारुस के राष्ट्रपति से सुबह सवा दस बजे होटल लीला पैलेस में मिलने का कार्यक्रम है। वो उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू से पौने दस बजे मिलेंगे। पीएम मोदी से उनकी मुलाकात हैदराबाद हाउस में होगी , जहां प्रतिनिधि मंडल स्तर की वार्ता होगी और करीब दो बजे एक्सचेंज ऑफ एग्रीमेंट होगा। इस दौरान दोनों देश के राष्ट्राध्यक्ष साझा प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। शाम छह बजे उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद की ओर से रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।