पद्मश्री गीतकार प्रसून जोशी की कविता में नोटबंदी #EkSacchaKadam
पीएम मोदी की नोटबंदी की पहल को पद्मश्री गीतकार प्रसून जोशी का भी समर्थन मिला है। इस पर उनका एक गीत सामने आया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। देशभर में किए जा रहे सर्वेक्षणों में जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के साथ दिख रही है। पीएम मोदी की इस पहल को पद्मश्री गीतकार प्रसून जोशी का भी समर्थन मिला है। इस पर उनका एक गीत सामने आया है, जो अचानक वायरल होने लगा है...
गीत के बोल कुछ इस तरह हैं...
एक सच्चा कदम उठाया है, एक अच्छा कदम उठाया है,
मेरे देश के दिल में झांको तो, मेरा देश आज मुस्काया है,
एक सच्चा कदम उठाया है, एक अच्छा कदम उठाया है,
एक नया सवेरा लाना है, मेरे देश ने है संकल्प किया,
अब रात अँधेरी और नहीं, ज़िद पर है आज एक दीया,
एक नया उजाला आया है,
मेरे देश के दिल में झांको तो, मेरा देश आज मुस्काया है...
19 नवंबर को उन्होंने #GlobalCitizenConcert के बारे में एक ट्वीट भी किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि बैंकों और एटीएम में लगी लाइनों की तर्ज पर इस कॉन्सर्ट के लिए भी एक किमी लंबी लाइन लगी।
At #GlobalCitizenConcert kilometre-long queues to get in and we crib about #banks & ATMs.Time to think. #Demonetisation #EkSacchaKadam pic.twitter.com/QtfPAmwiAS
— Prasoon Joshi (@prasoonjoshi_) November 19, 2016
इससे पहले 8 नवबंर को जब नोटबंदी का फैसला सामने आया था, उसके बाद भी प्रसून जोशी ने इस फैसले की तारीफ की थी। उन्होंने इसे एक स्वच्छ इरादा और कार्यवाही बताया था।
अचानक तमाम लोगों ने #EkSacchaKadam के साथ ट्वीट करने शुरू कर दिए हैं। जहां कुछ लोग नोटबंदी को लेकर #EkSacchaKadam के साथ ट्वीट कर रहे हैं, वहीं लोगों की जिन्दगी में घट रही तमाम अच्छी-बुरी घटनाओं को लेकर भी वे #EkSacchaKadam ट्वीट कर रहे हैं।Today hard earned money smiles.Respect the resolute step by our Prime minister.Intention and Action Swachh.#Blackmoney#Currency@PMOindia
— Prasoon Joshi (@prasoonjoshi_) November 8, 2016
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।