Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बार काउंसिल का कानून मंत्री भारती को नोटिस

    By Edited By:
    Updated: Wed, 22 Jan 2014 08:48 AM (IST)

    पटियाला हाउस कोर्ट में एक आपराधिक मामले में गवाह को प्रभावित करने के आरोपों को लेकर राज्य के कानून मंत्री सोमनाथ भारती को दिल्ली बार काउंसिल ने कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। काउंसिल ने भारती के खिलाफ शिकायत करने वाले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल को भी नोटिस जारी क

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। पटियाला हाउस कोर्ट में एक आपराधिक मामले में गवाह को प्रभावित करने के आरोपों को लेकर राज्य के कानून मंत्री सोमनाथ भारती को दिल्ली बार काउंसिल ने कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। काउंसिल ने भारती के खिलाफ शिकायत करने वाले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल को भी नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा है। काउंसिल ने दोनों पक्षों को 7 फरवरी तक जवाब दाखिल करने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली बार काउंसिल के सचिव मुरारी तिवारी ने बताया कि विजय गोयल की ओर से उन्हें सोमनाथ भारती के खिलाफ एक शिकायती पत्र प्राप्त हुआ था। पत्र में लगाए गए आरोपों को लेकर सोमवार को बार काउंसिल के चेयरमैन आरएस चौहान की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में इस शिकायत पर चर्चा के बाद भारती को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।

    बार काउंसिल ने कानून मंत्री को उन पर लगे आरोपों के संबंध में अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने 17 जनवरी को दिल्ली बार काउंसिल को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि सोमनाथ भारती ने कानून मंत्री बनने से पूर्व वकील के तौर पर पटियाला हाउस कोर्ट में एक आपराधिक मामले में दूसरे पक्ष के एक गवाह को प्रभावित करने का प्रयास किया था। गवाह को प्रभावित करना एक गंभीर मुद्दा है। इसलिए उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर