Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजपथ के आसपास विस्फोट की योजना, चप्पे चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jan 2016 08:06 AM (IST)

    आतंकियों की साजिश गणतंत्र दिवस परेड स्थल यानी राजपथ के आसपास विस्फोट करने की है। सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली है कि बांग्लादेश से तहरीर नाम का आतंकी हथियार व विस्फोटक लेकर दिल्ली में घुस आया है

    Hero Image

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। आतंकियों की साजिश गणतंत्र दिवस परेड स्थल यानी राजपथ के आसपास विस्फोट करने की है। सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली है कि बांग्लादेश से तहरीर नाम का आतंकी हथियार व विस्फोटक लेकर दिल्ली में घुस आया है, वह परेड स्थल के आसपास वीवीआइपी इलाके में विस्फोट कर सकता है। लिहाजा, सावधानी बरतते हुए पहचान पत्र देखने के बाद ही किसी को वीवीआइपी जगहों पर प्रवेश करने दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने पड़ोसी राज्यों के पुलिस महानिदेशकों को पत्र लिखकर आगाह किया है कि उनके राज्यों में कोई रिमोट कंट्रोल से उड़ाने वाले खिलौने का इस्तेमाल न करे। ड्रोन आदि पर प्रतिबंध लगाएं। इंटरसेप्ट के जरिए सुरक्षा एजेंसियों को यह भी जानकारी मिली है कि बच्चों को मानव बम के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। लिहाजा, गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा तैयारियों को लेकर पैरा मिलिट्री व दिल्ली पुलिस समेत सभी सुरक्षा एजेंसियों ने कमर कस ली है। इस तरह की साजिश को नाकाम करने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

    राजपथ पर जाने वाले हर शख्स पर चार हेलीकाप्टर के जरिए नजर रखी जाएगी। हथियारों से लैस तीन अन्य हेलीकॉप्टर रिजर्व मेंरखे जाएंगे। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2014 में गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा में 50 कंपनी पैरा मिलिट्री तैनात की गई थी, वर्ष 2015 में जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा आए तब यह संख्या बढ़ाकर 95 कर दी गई। इस बार आइएस व अलकायदा के खतरे को देखते हुए 100 कंपनी पैरा मिलिट्री तैनात की गई हैं। करीब 30 हजार दिल्ली पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।