Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलूच महिला की पीएम मोदी से भावुक अपील- कहा, पाक के जुल्म से बचाओ

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Fri, 19 Aug 2016 02:11 PM (IST)

    पाकिस्तान के जुल्म से बलूचिस्तान कराह रहा है। बलूची महिलाओं ने पीएम को भाई बनाकर उनसे मदद की अपील की है।

    नई दिल्ली (एएनआई)। बलूचिस्तान में पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे अत्याचार से पूरी दुनिया वाकिफ है।अलग-अलग मंचों पर बलोच कार्यकर्ता अपनी आवाज उठाते रहते हैं। पाकिस्तान के जुल्म के विरोध में अब आम बलूची महिलाएं उठ खड़ी हुई हैं। एक बलूच कार्यकर्ता करीमा बलूच ने पीएम मोदी से भावुक अपील की और कहा कि बलूचिस्तान की महिलाएं आप को अपना भाई मानती हैं। बलूच महिलाएं चाहती हैं कि आप उन्हें पाकिस्तान के चंगुल से आजाद कराने के लिए सामने आएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में बलूचिस्तान छात्र संगठन की चेयर पर्सन करीमा बलोच ने शुक्रवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने भाई के तौर पर संबोधित करते हुए आग्रह किया कि वे बलोच नरसंहार, युद्ध अपराध और अंतर्राष्ट्रीय फोरम मंच पर मानवाधिकार उल्लंघन के खिलाफ आवाज उठाएं।

    माइक्रोसाइट ट्वीटर पर करीमा ने रक्षाबंधन के अवसर पर अपने वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में वह कह रही हैं, -‘इस दिन मैं आपके पास आयी हूं और कहना चाहूंगी की हम सब आपको अपना भाई मानते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आप बलोच नरसंहार, बलूचिस्तान में युद्ध अपराधों, अंतर्राष्ट्रीय फोरम में मानवाधिकार उल्लंघन के लिए आवाज बनेंगे और उन बहनों की आवाज बनेंगे जिनके भाई लापता हैं।‘

    स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर व बलूचिस्तान के लिए स्वतंत्रता का समर्थन किया था। स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने इन क्षेत्रों में मानवाधिकार के उल्लंघन की बात कही है।

    बलोच ने उन बहनों केे दर्द को बयां किया है जिनके भाई लापता हैं,उन्होंने कहा कि उनमें से अधिकांश को पाकिस्तान आर्मी ने मार डाला है। बलोच ने कहा, 'बलूचिस्तान में आज कई भाई लापता हैं या उन्हें पाकिस्तान आर्मी ने मार दिया है जबकि उनकी बहनें उनकी वापसी के इंतजार में हैं।'

    comedy show banner
    comedy show banner