नौसेना के पोत से ब्रह्ममोस मिसाइल का सफल परीक्षण
भारतीय नौसेना ने शनिवार को 290 किलोमीटर दूरी तक मार करने में सक्षम ब्रह्ममोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया। नौसेना के अतिशक्तिशाली व नवीन युद्धपोत आइएनएस कोलकाता से अरब सागर में यह परीक्षण किया गया। यह मिसाइल अमेरिकी सबसोनिक टॉमहॉक मिसाइल से तीन गुना ज्यादा तेज है।
नई दिल्ली । भारतीय नौसेना ने शनिवार को 290 किलोमीटर दूरी तक मार करने में सक्षम ब्रह्ममोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया। नौसेना के अतिशक्तिशाली व नवीन युद्धपोत आइएनएस कोलकाता से अरब सागर में यह परीक्षण किया गया। यह मिसाइल अमेरिकी सबसोनिक टॉमहॉक मिसाइल से तीन गुना ज्यादा तेज है।
दुनिया की सबसे तेज क्रूज मिसाइलों में शामिल ब्रह्ममोस को पनडुब्बी, पोत, एयरक्राफ्ट व जमीन में से कहीं से भी छोड़ा जा सकता है। ब्रह्ममोस चीफ सुधीर मिश्रा ने अपनी टीम व भारतीय नौसेना को इस सफलता के लिए बधाई दी। कहा, सामान्य तौर पर एक पोत की क्षमता आठ मिसाइल की होती है, लेकिन आइएनएस कोलकाता 16 ब्रह्ममोस मिसाइल दाग सकता है।
इसमें खास तरह का यूनिवर्सल वर्टिकल लांचर डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। इसकी सहायता से क्षैतिज रूप में इससे किसी भी दिशा में वार किया जा सकता है। यह अपने साथ तीन सौ किलोग्राम तक विस्फोटक ले जाने में सक्षम है। आइएनएस कोलकाता को गत वर्ष 16 अगस्त को ही नौसेना की स्वीकृति मिल गई थी। जबकि ठोस व तरल प्रोपेलर वाली मिसाइल को सेना, नौसेना में पहले ही शामिल किया जा चुका है। भारतीय वायु सेना में इसे शामिल किए जाने का प्रयास आखिरी स्टेज पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।