Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौसेना के पोत से ब्रह्ममोस मिसाइल का सफल परीक्षण

    By Test2 test2Edited By:
    Updated: Sun, 15 Feb 2015 08:12 AM (IST)

    भारतीय नौसेना ने शनिवार को 290 किलोमीटर दूरी तक मार करने में सक्षम ब्रह्ममोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया। नौसेना के अतिशक्तिशाली व नवीन युद्धपोत आइएनएस कोलकाता से अरब सागर में यह परीक्षण किया गया। यह मिसाइल अमेरिकी सबसोनिक टॉमहॉक मिसाइल से तीन गुना ज्यादा तेज है।

    नई दिल्ली । भारतीय नौसेना ने शनिवार को 290 किलोमीटर दूरी तक मार करने में सक्षम ब्रह्ममोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया। नौसेना के अतिशक्तिशाली व नवीन युद्धपोत आइएनएस कोलकाता से अरब सागर में यह परीक्षण किया गया। यह मिसाइल अमेरिकी सबसोनिक टॉमहॉक मिसाइल से तीन गुना ज्यादा तेज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया की सबसे तेज क्रूज मिसाइलों में शामिल ब्रह्ममोस को पनडुब्बी, पोत, एयरक्राफ्ट व जमीन में से कहीं से भी छोड़ा जा सकता है। ब्रह्ममोस चीफ सुधीर मिश्रा ने अपनी टीम व भारतीय नौसेना को इस सफलता के लिए बधाई दी। कहा, सामान्य तौर पर एक पोत की क्षमता आठ मिसाइल की होती है, लेकिन आइएनएस कोलकाता 16 ब्रह्ममोस मिसाइल दाग सकता है।

    इसमें खास तरह का यूनिवर्सल वर्टिकल लांचर डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। इसकी सहायता से क्षैतिज रूप में इससे किसी भी दिशा में वार किया जा सकता है। यह अपने साथ तीन सौ किलोग्राम तक विस्फोटक ले जाने में सक्षम है। आइएनएस कोलकाता को गत वर्ष 16 अगस्त को ही नौसेना की स्वीकृति मिल गई थी। जबकि ठोस व तरल प्रोपेलर वाली मिसाइल को सेना, नौसेना में पहले ही शामिल किया जा चुका है। भारतीय वायु सेना में इसे शामिल किए जाने का प्रयास आखिरी स्टेज पर है।

    comedy show banner
    comedy show banner