Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो बदायूं कांड की सुनवाई: शबाना

    By Edited By:
    Updated: Mon, 02 Jun 2014 12:27 PM (IST)

    लखनऊ। पूर्व राज्यसभा सांसद व अभिनेत्री शबाना आजमी ने बदायूं रेप कांड की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके। आजमगढ़ जाने के लिए कल वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर शबाना आजमी ने इस जघन्य घटना पर

    लखनऊ। पूर्व राज्यसभा सांसद व अभिनेत्री शबाना आजमी ने बदायूं रेप कांड की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजमगढ़ जाने के लिए कल वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर शबाना आजमी ने इस जघन्य घटना पर दुख भी जताया। बुनकरों के विकास के सवाल पर उन्होंने उम्मीद जताई कि काशी से नरेंद्र मोदी तथा आजमगढ़ से मुलायम सिंह की जीत से विकास की राह मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के निजामाबाद व मुबारकपुर का बुनकारी उद्योग मर गया है। इन स्थानों के बचे बुनकर जीविका के लिए वाराणसी चले गए। अब इन दोनों ही क्षेत्रों के सांसदों को चाहिए कि बुनकारी व बुनकरों के विकास के लिए सोचें, पहल करें ताकि इस क्षेत्र की थाती बची रहे।

    पढ़ें: बदायूं घटना के आरोपियों को मिले फांसी: मायावती