Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सच्चाई सबको पता नहीं दूंगा जवाब : बादल

    By Edited By:
    Updated: Fri, 14 Feb 2014 05:15 AM (IST)

    जाटी, श्री मुक्तसर साहिब/ संगरूर। प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने गुरुवार को कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह पर करारे हमले किए। श्री मुक्तसर साहिब के गांव लालबायी में पत्रकारों से मुखातिब होते बादल ने कहा कि उन्होंने अमरिंदर सिंह जैसा झूठा व्यक्ति अपने जीवन में नहीं देखा। सच्चाई देश-दुनिया को पता है, इसलिए कांग्रेस के किसी भी स

    जाटी, श्री मुक्तसर साहिब/ संगरूर। प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने गुरुवार को कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह पर करारे हमले किए। श्री मुक्तसर साहिब के गांव लालबायी में पत्रकारों से मुखातिब होते बादल ने कहा कि उन्होंने अमरिंदर सिंह जैसा झूठा व्यक्ति अपने जीवन में नहीं देखा। सच्चाई देश-दुनिया को पता है, इसलिए कांग्रेस के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दूंगा। कैप्टन की झूठ की आदत ने ही न केवल कांग्रेस बल्कि राज्य की राजनीति को भी आघात पहुंचाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: बादल ने राव से मिलकर की थी फौजी कार्रवाई की मांग

    उन्होंने बताया कि ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान प्रदेश में क‌र्फ्यू लगा था तथा वह अपने गांव से हरियाणा में दाखिल हुए थे और उनको दो दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।

    इसके बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कमल शर्मा के साथ संगरूर में की संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस में भी बादल ने कैप्टन पर तीखा हमला किया। बादल ने कहा कि यदि उन पर लगाए आरोपों की कोई बुनियाद है तो कैप्टन अमरिंदर सिंह राज्य के पांच बरस तक मुख्यमंत्री और इससे पहले पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई वर्षो तक प्रधान रहते हुए चुप क्यों रहे? जाहिर है कि यह सब आरोप झूठ हैं। पूरा देश जानता है कि मैंने 16-17 वर्ष जेल में गुजारे हैं, जबकि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कभी एक सेकेंड के लिए भी जेल नहीं देखी। इसलिए आज मुद्दा विहीन कैप्टन झूठी शोहरत हासिल करने व अपने आकाओं को खुश करने की खातिर झूठी बयानबाजी कर रहे हैं।