पिता के काटने से घायल बच्ची की मौत
जयपुर [जासं]। दस दिन पहले नशे में धुत पिता द्वारा नाक व होठ चबा लेने से घायल हुई छह महीने की बच्ची की बुधवार को अस्पताल में मौत हो गई। बच्ची जयपुर के ...और पढ़ें

जयपुर [जासं]। दस दिन पहले नशे में धुत पिता द्वारा नाक व होठ चबा लेने से घायल हुई छह महीने की बच्ची की बुधवार को अस्पताल में मौत हो गई। बच्ची जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के आइसीयू में भर्ती थी।
जानकारी के अनुसार, बच्ची की मां ने सुबह 7.30 बजे उसे दूध पिलाया था, लेकिन तुरंत उसे नीचे लिटा दिया। इस कारण दूध पेट में जाने की बजाय श्वास नली से होता हुआ फेफड़ों में चला गया। सांस लेने में दिक्कत होने पर डॉक्टर ने तुरंत बच्ची को वेंटीलेटर पर लेकर कृत्रिम श्वास दिया। तीन घंटे के अथक प्रयास के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ यूएस अग्रवाल ने बताया कि एक फरवरी को प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉक्टर ने बच्ची की सर्जरी की थी। तब से बच्ची स्वस्थ थी पर मां की एक छोटी सी भूल के कारण उसकी जान चली गई। मालूम हो कि बीकानेर निवासी एक व्यक्ति ने पत्नी से झगड़े के दौरान अपनी बच्ची के साथ वहशियाना सुलूक किया था।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।