Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आतंकवाद से लड़ने का संकल्प लेना ही होगा: बाबा रामदेव

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Thu, 18 Dec 2014 12:15 AM (IST)

    योग गुरु बाबा रामदेव ने पाकिस्तान के पेशावर में मासूमों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जिनको आतंकवाद के लिए प्रेरित किया, यह घटना उसी का परिणाम है।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। योग गुरु बाबा रामदेव ने पाकिस्तान के पेशावर में मासूमों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जिनको आतंकवाद के लिए प्रेरित किया, यह घटना उसी का परिणाम है।

    बाबा रामदेव बुधवार को स्थानीय वेदमंदिर मसानी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चों की हत्या विश्व के लिए सबक है। सभी को मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का संकल्प लेना ही होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, वह करते हैं। वह काला धन अवश्य वापस लाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योग दिवस के सवाल पर उन्होंने कहा कि संपूर्ण विश्व प्राचीन भारतीय विधा को मान्यता दे चुका है। इसी प्रकार वेद भी प्राचीन व महत्वपूर्ण ग्रंथ हैं। एक दिन वेद को भी विश्व पटल पर गौरव मिलेगा। धर्मांतरण पर उनका कहना था कि धर्म तो सभी का एक है, लेकिन मजहब अलग-अलग हो सकते हैं।

    पढ़ेंः देशभर में पांच लाख आचार्य कुलम बनवाएंगे रामदेव

    कालेधन पर रामदेव ने दी मोदी को चेतावनी