Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेढ़ फीट के रह गए हैं बाबा बर्फानी, तेजी से घट रहा आकार

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 12 Jul 2016 11:06 PM (IST)

    अमरनाथ यात्रा शुरू होने के दस दिन में ही शिवलिंग पिछल कर करीब डेढ़ फीट का रह गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, जम्मू : पवित्र गुफा में शिवलिंग के रूप में विराजमान बाबा बर्फानी का आकार तेजी से कम होता जा रहा है। अमरनाथ यात्रा शुरू होने के दस दिन में ही शिवलिंग पिघल कर करीब डेढ़ फीट का रह गया है। दो जुलाई से शुरू हुई यात्रा में अब तक एक लाख 40 हजार श्रद्धालु पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। शिवलिंग के तेजी से पिघलने का कारण तापमान में हुई वृद्धि बताया जा रहा है। इस बार यात्रा की शुरुआत में बाबा बर्फानी का आकार करीब दस फीट था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक 1,33,264 श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके है

    श्रद्धालु रामकुमार और दिनेश कुमार ने बताया कि वे अभी हाल में ही यात्रा करके लौटे हैं। उन्हें पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन का सौभाग्य तो प्राप्त हुआ, लेकिन थोड़ी मायूसी उस समय हुई जब देखा कि बाबा बर्फानी का आकार बहुत कम है। अगर इसी तरह शिवलिंग के पिघलने का सिलसिला चलता रहा तो आने वाले एक सप्ताह में बाबा अंतध्र्यान हो जाएंगे। इस बार कश्मीर में श्रीनगर समेत अन्य शहरों के तापमान में वृद्धि देखने को मिली है। विशेषज्ञ मानते हैं कि ग्लोबल वार्मिग का असर हो सकता है।

    दस वर्ष पहले शिवलिंग का आकार बीस फीट हुआ करता था। पिछले वर्ष शिवलिंग का आकार 18 फीट था। तब यात्रा संपन्न होने के 15 दिन पहले ही बाबा बर्फानी अंतध्र्यान हो गए थे। बावजूद यात्रा संपन्न होने तक देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा। इस बार यात्रा 18 अगस्त रक्षा बंधन वाले दिन संपन्न होनी है। अभी इसमें एक महीने से अधिक का समय शेष बचा है।