जाटों से पहले मुसलमानों को आरक्षण दे केंद्र: आजम
उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने बुधवार को अपने शहर रामपुर में कहा कि केंद्र सरकार जाटों से पहले मुस्लिमों को आरक्षण दे। उन्होंने कहा कि सच्चर कमेटी ने स्पष्ट कहा है कि मुस्लिमों की हालत दलितों से भी खराब है, ऐसे में आरक्षण पर पहला हक मुस्लिमों का बनता है।
रामपुर। उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने बुधवार को अपने शहर रामपुर में कहा कि केंद्र सरकार जाटों से पहले मुस्लिमों को आरक्षण दे। उन्होंने कहा कि सच्चर कमेटी ने स्पष्ट कहा है कि मुस्लिमों की हालत दलितों से भी खराब है, ऐसे में आरक्षण पर पहला हक मुस्लिमों का बनता है।
उन्होंने कहा कि मैं जाटों को आरक्षण दिए जाने का विरोधी नहीं हूं, लेकिन आरक्षण पर उनसे पहले हक मुस्लिमों बनता है। आजम ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो यही माना जाएगा कि भाजपा की तरह कांग्रेस भी मुस्लिम विरोधी है।
पढ़ें: राजनीतिक लाभ के लिए बेचा रहा महापुरुषों को
आजम ने मुजफ्फरनगर के राहत शिविरों में रह रहे लोगों पर की गई मुलायम सिंह की टिप्पणी पर किए जा रहे सवाल के जवाब में कहा कि मुलायम सिंह यादव मुसलमानों के बारे में ऐसा नहीं कह सकते। वह मुसलमानों के सच्चे हितैषी हैं, कहीं किसी शब्द की चूक या उसके अर्थ में गड़बड़ी रही होगी। मुसलमानों को मुलायम सिंह यादव पर विश्वास करना ही चाहिए। वह किसी के बहकावे में न आएं, क्योकि जब जब सपा की सरकार बनती है तो कुछ ताकतों द्वारा सपा सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रचा जाता है। इससे मुसलमानों को सदैव सावधान रहना चाहिए।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।